क्या दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 8 करोड़ का हेरोइन सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया?

Click to start listening
क्या दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 8 करोड़ का हेरोइन सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया?

सारांश

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महावीर एन्क्लेव से एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो 8 करोड़ रुपए की हेरोइन सप्लाई करता था। यह गिरफ्तारी इंटरस्टेट नारकोटिक्स सिंडिकेट के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जानें इस मामले के पीछे की कहानी।

Key Takeaways

  • तुषार पर 8 करोड़ की हेरोइन सप्लाई का आरोप।
  • दिल्ली में ड्रग-फ्री मुहिम में तेजी।
  • पुलिस की सक्रियता से इंटरस्टेट ड्रग्स नेटवर्क को झटका।
  • तुषार का आपराधिक इतिहास गंभीर।
  • कानून प्रवर्तन एजेंसियों की तत्परता महत्वपूर्ण।

नई दिल्ली, 23 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (डब्ल्यूआर-II) ने राजधानी में हाई-प्योरिटी हेरोइन की सप्लाई करने वाले कुख्यात ड्रग तस्कर तुषार (31) पुत्र मनजीत सिंह, निवासी महावीर एन्क्लेव, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई इंटरस्टेट नारकोटिक्स सिंडिकेट को एक बड़ा झटका देने वाली मानी जा रही है।

आरोपी पर इस वर्ष दो बड़े एनडीपीएस मामलों में भगोड़ा घोषित किया गया था, जिसमें कुल 770 ग्राम (258 ग्राम + 512 ग्राम) हेरोइन बरामद हुई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 8 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा (आईपीएस) के निर्देश पर एसीपी राजपाल डबास के सुपरविजन में इंस्पेक्टर सतीश मलिक की टीम ने 21 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर महावीर एन्क्लेव में ट्रैप लगाया। तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपी को गली नंबर-5, महावीर एन्क्लेव से दबोच लिया गया।

आरोपी के खिलाफ दो मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज किए गए थे, और दोनों ही मामलों में आरोपी को कोर्ट ने भगोड़ा/प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया था।

पुलिस पूछताछ में तुषार ने स्वीकार किया कि वह एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है जो दिल्ली-एनसीआर में नेपाली-अफगानी रूट से आने वाली हाई-प्योरिटी हेरोइन की सप्लाई करता है। उसका पूरा परिवार नशे के कारोबार में लिप्त है। क्राइम को छिपाने के लिए उसने महावीर एन्क्लेव में बुटीक की आड़ में दुकान खोल रखी थी।

आरोपी का आपराधिक इतिहास बताता है कि 2016 में हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ। इसके बाद 2022 में धमकी और घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा 2024 में भी क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज की गई।

डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदौरा ने बताया कि इस गिरफ्तारी से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय एक बड़े इंटरस्टेट ड्रग्स नेटवर्क की कमर टूट गई है। लोकल कैरियर्स और बड़े सप्लायर्स को लगातार निशाना बनाकर राजधानी को ड्रग-फ्री बनाने की मुहिम तेज कर दी गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दोनों एनडीपीएस मामलों में पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

Point of View

NationPress
27/11/2025

Frequently Asked Questions

तुषार को कब गिरफ्तार किया गया?
तुषार को 21 नवंबर को गिरफ्तार किया गया।
तुषार के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं?
तुषार के खिलाफ दो मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हैं।
हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत क्या है?
हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 8 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।
तुषार का आपराधिक इतिहास क्या है?
तुषार पर 2016 में हत्या के प्रयास, 2022 में धमकी और 2024 में क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज है।
दिल्ली पुलिस का अगला कदम क्या होगा?
दिल्ली पुलिस तुषार को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी।
Nation Press