क्या गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कुमारस्वामी से मुलाकात में विकास पर चर्चा की?

सारांश
Key Takeaways
- प्रमोद सावंत और एचडी कुमारस्वामी के बीच सार्थक चर्चा हुई।
- गोवा की निर्यात क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान दिया गया।
- जनसेवा के लिए समर्पित सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श हुआ।
नई दिल्ली, 3 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच गोवा के विकास, उद्योग-आधारित प्रगति और राष्ट्रीय विकास के मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कीं।
उन्होंने लिखा, "गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के साथ आज नई दिल्ली स्थित कार्यालय में सार्थक बातचीत हुई। हमने देश के विकास और प्रगति के मार्ग पर विचार साझा किए। जनसेवा के लिए समर्पित सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करना हमेशा खुशी की बात होती है।"
इससे पहले, सीएम प्रमोद सावंत ने मंगलवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी। पीयूष गोयल ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी थी।
उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा, "गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से मुलाकात की। हमने राज्य में विभिन्न विकास पहलों, उद्योग-आधारित वृद्धि को बढ़ावा देने और गोवा की निर्यात क्षमता को बढ़ाने के नए अवसरों पर चर्चा की।"
प्रमोद सावंत ने इस मुलाकात को सार्थक बताया।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "नई दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ सार्थक बैठक हुई। हमारी चर्चा गोवा के व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने पर केंद्रित थी। 'विकसित गोवा' और 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य को प्राप्त करने में उनका मार्गदर्शन महत्वपूर्ण होगा।"
बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं। वह बुधवार को 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में शामिल होंगे।