क्या झालावाड़ स्कूल हादसे पर राजनीति गरमाई? टीकाराम जूली ने राजस्थान सरकार पर उठाए सवाल

सारांश
Key Takeaways
- टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला
- हादसे में बच्चों की श्रद्धांजलि
- राजनीतिक नेताओं का प्रतिक्रिया
- मॉडल स्कूल बनाने का प्रस्ताव
- सरकार की निष्क्रियता पर सवाल
जयपुर, 3 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में उन्हें और विपक्षी विधायकों को बोलने का मौका नहीं दिया जाता और उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं।
टीकाराम जूली ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा, "झालावाड़ में स्कूली हादसे में जिन बच्चों की जान गई है, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हमने एक कार्यक्रम आयोजित किया था। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मैं केवल इतना कहूंगा कि जो बच्चे इस हादसे में मरे हैं, वे हमारे ही बच्चे हैं। मानवता कहती है कि मुख्यमंत्री को वहां (झालावाड़) जाना चाहिए था, लेकिन सीएम साहब वहां नहीं गए और न ही उन्होंने उन बच्चों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, उनके लिए कोई घोषणा भी नहीं की गई।"
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि यदि हमारी सरकार बनती है, तो हम उन बच्चों के नाम पर मॉडल स्कूल बनवाएंगे, ताकि उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहें। वे सभी बच्चे बड़े सपनों के साथ विद्यालय गए थे, लेकिन एक हादसे में उनकी जान चली गई। मुझे बड़ा अफसोस है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी। इस घटना के बाद भी हादसे रुक नहीं रहे हैं। कई दर्जन स्कूलों की बिल्डिंग गिर चुकी है। मैं पूछता हूं कि सरकार इसके लिए क्या कदम उठा रही है?"
जूली ने प्रधानमंत्री द्वारा बिहार में की गई अभद्र टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया, "भाजपा की पूरे देश में भद्द पिट रही है, इसलिए उन्होंने एक व्यक्ति को भेजा, जिसने अभद्र टिप्पणी की। हालांकि, मैंने वो बयान नहीं सुना है, लेकिन भाजपा इसे बेवजह का मुद्दा बना रही है। अभद्र टिप्पणी हमने नहीं की है और न ही हमारी पार्टी के किसी कार्यकर्ता ने की है। हमारे लिए सभी की ‘मां’ एक समान हैं।"