क्या दिल्ली में 262 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त हुई? अमित शाह ने एनसीबी और दिल्ली पुलिस को दी बधाई

Click to start listening
क्या दिल्ली में 262 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त हुई? अमित शाह ने एनसीबी और दिल्ली पुलिस को दी बधाई

सारांश

दिल्ली में एक महत्वपूर्ण संचालन के दौरान 262 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनसीबी और दिल्ली पुलिस को बधाई दी है। जानिए इस कार्रवाई के पीछे की कहानी और इसके प्रभाव को।

Key Takeaways

  • एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने मिलकर 262 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई की सराहना की।
  • यह ऑपरेशन प्रधानमंत्री मोदी के ड्रग-फ्री इंडिया के दृष्टिकोण का हिस्सा है।
  • दिल्ली पुलिस ने एक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया।
  • ड्रग माफिया के खिलाफ यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण संकेत है।

नई दिल्ली, 23 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने नई दिल्ली में 262 करोड़ रुपए कीमत का 328 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त किया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर एक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया। राजधानी में ड्रग माफिया के खिलाफ हुई इस कार्रवाई पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनसीबी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम को बधाई दी है।

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हमारी सरकार बहुत तेजी से ड्रग कार्टेल को खत्म कर रही है। ड्रग्स की जांच के लिए टॉप-टू-बॉटम और बॉटम-टू-टॉप अप्रोच को सख्ती से अपनाते हुए नई दिल्ली में 262 करोड़ रुपए कीमत का 328 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त किया गया है। यह ऑपरेशन प्रधानमंत्री मोदी के ड्रग-फ्री इंडिया के विजन को पाने के लिए कई एजेंसियों के बीच आसान तालमेल का एक शानदार उदाहरण था।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (डब्ल्यूआर-II) ने राजधानी में हाई-प्योरिटी हेरोइन की सप्लाई करने वाले तुषार (31) निवासी महावीर एन्क्लेव, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। यह कदम इंटरस्टेट नारकोटिक्स सिंडिकेट को तगड़ा झटका माना जा रहा है।

आरोपी इस साल दो बड़े एनडीपीएस केस में भगोड़ा घोषित था, जिसमें कुल 770 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 8 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा के निर्देश पर एसीपी राजपाल डबास के सुपरविजन में इंस्पेक्टर सतीश मलिक की टीम ने 21 नवंबर को गुप्त सूचना मिलते ही महावीर एन्क्लेव में ट्रैप लगाया। तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपी को गली नंबर-5, महावीर एन्क्लेव से दबोच लिया गया।

Point of View

NationPress
26/11/2025

Frequently Asked Questions

दिल्ली में ड्रग्स की इस बड़ी मात्रा का क्या मतलब है?
यह दिखाता है कि ड्रग्स की समस्या कितनी गंभीर है और सरकार इस पर कड़ी नजर रख रही है।
क्या यह कार्रवाई भविष्य में और ड्रग्स की रोकथाम के लिए मददगार होगी?
हाँ, यह कार्रवाई अन्य एजेंसियों को प्रेरित करेगी और ड्रग माफिया के खिलाफ और सख्त कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
Nation Press