क्या दिल्ली को मिला सबसे आधुनिक बस टर्मिनल? सीएम रेखा गुप्ता ने किया उद्घाटन, 40 नई ई-बस भी रवाना
सारांश
Key Takeaways
- दिल्ली का नया बस टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।
- यह टर्मिनल सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाएगा।
- 116 बसें प्रतिदिन इस टर्मिनल से चलेंगी।
- इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
- यह टर्मिनल यात्रियों की सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है।
नई दिल्ली, 18 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को आजादपुर में देश के सबसे उन्नत बस टर्मिनलों में से एक का उद्घाटन किया। उन्होंने इसे दिल्लीवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार बताया। इस नए अपग्रेडेड बस टर्मिनल का उद्घाटन करते हुए सीएम ने इसे सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम बताया।
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर उद्घाटन कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "आजादपुर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस अपग्रेडेड बस टर्मिनल को दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित किया गया है। यह नया टर्मिनल राजधानी के सार्वजनिक परिवहन को और अधिक तेज, सुरक्षित और यात्री-हितैषी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"
उन्होंने बताया कि इस अत्याधुनिक टर्मिनल से 21 प्रमुख रूटों पर 116 बसें प्रतिदिन चलेंगी। यात्रियों की सुविधाओं में बस पास सेक्शन, बेबी फीडिंग रूम, एसी प्रतीक्षालय, दिव्यांग-फ्रेंडली शौचालय, सुरक्षित कवर्ड वॉक-वे, सीसीटीवी निगरानी और चार्जिंग पॉइंट्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं। खास बात यह है कि टर्मिनल को आजादपुर मेट्रो स्टेशन से फुट ओवर ब्रिज के जरिए सीधे जोड़ा गया है, जिससे मेट्रो-बस ट्रांसफर अब मात्र दो मिनट में हो जाएगा।
उद्घाटन समारोह में सीएम रेखा गुप्ता ने 40 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार डीटीसी बेड़े में लगातार ई-बसें जोड़ रही है। आज दिल्ली में 1,300 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं और अगले साल तक यह संख्या 2,000 पार कर जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि 2026 तक दिल्ली का पूरा डीटीसी बेड़ा इलेक्ट्रिक हो जाए।"
इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह और स्थानीय विधायक राज कुमार भाटिया भी शामिल हुए। डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि यह टर्मिनल 8,000 वर्ग मीटर में फैला है और एक समय में 500 यात्रियों की क्षमता रखता है। बारिश और धूप से बचाव के लिए पूरा टर्मिनल कवर्ड है। यात्रियों में इस नए टर्मिनल को लेकर खासा उत्साह है।