क्या दिल्ली–एनसीआर में दमघोंटू हवा के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है?

Click to start listening
क्या दिल्ली–एनसीआर में दमघोंटू हवा के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है?

सारांश

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता की स्थिति बेहद गंभीर है। अस्पतालों में सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। क्या यह स्थिति और बिगड़ती जाएगी? जानें इस रिपोर्ट में।

Key Takeaways

  • दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर है।
  • अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
  • धूल और प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।
  • सीपीसीबी के अनुसार, मौजूदा हवा दमा के मरीजों के लिए खतरनाक है।
  • बुजुर्गों और बच्चों के लिए विशेष सावधानी जरूरी है।

नोएडा, 8 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता लगातार खतरे के निशान से ऊँचा बनी हुई है। दिसंबर की पहली तारीख से अब तक हवा की गुणवत्ता अति गंभीर श्रेणी में दर्ज की जा रही है। राजधानी दिल्ली के अधिकांश मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई 320 से 370 के बीच रिकॉर्ड किया गया है, वहीं नोएडा और गाजियाबाद के कई क्षेत्रों में भी हालात बेहद खराब बने हुए हैं।

जहरीली हवा के कारण अस्पतालों में सांस से जुड़ी बीमारियों, दमा, एलर्जी और आंखों में जलन की शिकायतों वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली की स्थिति—लगभग हर जगह ‘लाल’ दिखाई दे रही है। दिल्ली के प्रमुख एक्यूआई स्टेशनों से मिले आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं। जिनमें आनंद विहार – 354, अशोक विहार – 337, बवाना – 367, बुराड़ी क्रॉसिंग – 327, चांदनी चौक – 321, सीआरआरआई, मथुरा रोड – 301, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज – 330, डीटीयू– 343, द्वारका सेक्टर-8 – 326, नेहरू नगर – 350, पटपड़गंज – 340, पंजाबी बाग – 334, पूसा – 353 और आरके पुरम – 334 पर दर्ज किया गया है।

लगभग सभी स्टेशन गंभीर और अति गंभीर श्रेणी में मेंटेन हैं, जिससे स्पष्ट है कि हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। गाजियाबाद में भी हालात खराब हैं। इंदिरापुरम में 283, लोनी – 382, संजय नगर – 329 और वसुंधरा में एक्यूआई – 307 दर्ज किया गया है। लोनी में गुणवत्ता सबसे खराब दर्ज की गई है, जहां एक्यूआई 380 के पार है।

नोएडा में भी 1 दिसंबर से लेकर 7 दिसंबर तक पीएम 2.5 के स्तर लगातार ‘लाल’ श्रेणी में रहे। जिनमें 1 दिसंबर – 321, 2 दिसंबर – 393, 3 दिसंबर – 365, 4 दिसंबर – 308, 5 दिसंबर – 339, 6 दिसंबर – 344 और 7 दिसंबर को एक्यूआई– 317 दर्ज किया गया है। नोएडा में आज दर्ज किया गया एक्यूआई सेक्टर-125 – 348, सेक्टर-62 – 300, सेक्टर-1 – 345, सेक्टर-116 में – 345 दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक अभी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मौजूदा स्तर की हवा दमा के मरीजों के लिए अत्यंत खतरनाक है। बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए जोखिमपूर्ण है और लंबे समय तक एक्सपोजर पर फेफड़ों में संक्रमण और सांस की गंभीर दिक्कत पैदा कर सकती है।

Point of View

NationPress
08/12/2025

Frequently Asked Questions

दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई क्या है?
दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 320 से 370 के बीच दर्ज किया गया है, जो कि अति गंभीर श्रेणी में आता है।
क्या इस हवा के कारण बीमारियाँ बढ़ रही हैं?
हाँ, ज़हरीली हवा के कारण अस्पतालों में सांस से जुड़ी बीमारियों वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
क्या मौसम विभाग ने कोई चेतावनी दी है?
हाँ, मौसम विभाग ने अभी राहत मिलने के आसार नहीं होने की चेतावनी दी है।
Nation Press