क्या जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ने 110 पैरा एथलीटों को दमखम दिखाने का मौका दिया?
सारांश
Key Takeaways
- दिल्ली में पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।
- 110 एथलीटों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
- चैंपियनशिप का उद्देश्य निष्पक्ष और प्रतिस्पर्धात्मक मंच प्रदान करना था।
- खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर मिला।
- डीपीएसए की अध्यक्ष ने चैंपियनशिप की सफलता पर प्रकाश डाला।
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली (डीपीएसए) द्वारा आयोजित दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। यह प्रतियोगिता सीनियर वर्ग की तीसरी और जूनियर एवं सब-जूनियर वर्ग की दूसरी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप थी।
इस एक दिवसीय आयोजन में दिल्ली के विभिन्न जिलों से आए 110 पैरा एथलीटों ने भाग लेकर अपनी ताकत, आत्मविश्वास और जज्बे का अद्भुत प्रदर्शन किया।
पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया और दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त डीपीएसए का उद्देश्य इस चैंपियनशिप के माध्यम से दिल्ली में पैरा पावरलिफ्टिंग के लिए एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी ढांचा तैयार करना था।
प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं से पहले एक व्यवस्थित और निष्पक्ष मंच प्रदान करना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अरविंद मेनन (मुख्य अतिथि) और दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त देवेश श्रीवास्तव, आईपीएस की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए डॉ. अरविंद मेनन ने कहा कि खेल अनुशासन, निरंतर अभ्यास और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।
विशेष आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके साहस, अनुशासन और समर्पण की सराहना की और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
चैंपियनशिप में सीनियर महिला, सीनियर पुरुष तथा जूनियर एवं सब-जूनियर पुरुष वर्गों में कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
सीनियर महिला वर्ग में 50 किलोग्राम भार वर्ग में राजकुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। 55 किलोग्राम वर्ग में मीरा कश्यप विजेता रहीं, जबकि 61 किलोग्राम भार वर्ग में नाज़िया ने बाज़ी मारी। 67 किलोग्राम वर्ग में अंजू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खिताब जीता और 79 किलोग्राम भार वर्ग में साहिस्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया।
सीनियर पुरुष वर्ग में भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। 49 किलोग्राम भार वर्ग में बिलाल ने प्रथम और लविश कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 54 किलोग्राम वर्ग में डॉ. रामगोपाल विजेता रहे। 59 किलोग्राम भार वर्ग में गुलफाम अहमद ने प्रथम जबकि गुलशन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 65 किलोग्राम वर्ग में विनोद पहले और चंदन कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 72 किलोग्राम भार वर्ग में चंदन ने पहला और मोहम्मद फरकान ने दूसरा स्थान हासिल किया। 80 किलोग्राम वर्ग में अमित कुमार विजेता बने और राजेश उपविजेता रहे। 88 किलोग्राम भार वर्ग में जगमोहन ने प्रथम तथा सनोज ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं 97 किलोग्राम भार वर्ग में कुलदीप कुमार ने खिताब अपने नाम किया।
जूनियर एवं सब-जूनियर पुरुष वर्ग में भी युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। 59 किलोग्राम भार वर्ग में प्रांजल विजेता बने, जबकि 65 किलोग्राम वर्ग में हंश खत्री ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर डीपीएसए की अध्यक्ष पारुल सिंह ने कहा कि यह चैंपियनशिप राजधानी में पैरा खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को निष्पक्ष, प्रतिस्पर्धी और एथलीट-केंद्रित मंच देने की DPSA की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।