क्या सावन की तीसरी सोमवारी पर देवघर में शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है?

Click to start listening
क्या सावन की तीसरी सोमवारी पर देवघर में शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है?

सारांश

सावन की तीसरी सोमवारी पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में शिवभक्तों का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। लाखों श्रद्धालुओं ने कांवर यात्रा पूरी कर जल चढ़ाने की प्रक्रिया में भाग लिया। प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा है। यहाँ जानें इस महोत्सव की खास बातें।

Key Takeaways

  • सावन की तीसरी सोमवारी पर लाखों शिवभक्तों की उपस्थिति।
  • देवघर में सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध।
  • श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था।
  • जल चढ़ाने के लिए लंबी कतारें।
  • आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम।

देवघर, 28 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। सावन की तीसरी सोमवारी पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में शिवभक्तों का उत्साह अपनी चरम सीमा पर है। कांधे पर कांवड़ और जुबां पर 'बोल बम' का नारा लगाते हुए लाखों श्रद्धालु 108 किमी की कांवर यात्रा पूरी कर भगवान शंकर के इस ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाने के लिए पहुंचे हैं।

सोमवार की सुबह 04:06 बजे जैसे ही मंदिर के पट खोले गए और जलार्पण की प्रक्रिया शुरू हुई, सबसे पहले कांचा जल से प्रातः कालीन पूजा की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाने की प्रक्रिया आरंभ की। सुबह 5 बजे तक 50 हजार से अधिक भक्त जलार्पण के लिए कतार में खड़े थे। जैसे-जैसे समय बीतता गया, बाबा के धाम में 10 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। प्रशासन का अनुमान है कि तीन लाख से अधिक श्रद्धालु जलार्पण करेंगे। इससे एक दिन पहले, रविवार को 2.75 लाख भक्तों ने बाबा पर जल चढ़ाया था।

देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। मेला क्षेत्र में आवास, स्वास्थ्य सेवाएँ और सहायता शिविर लगाए गए हैं। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मेला क्षेत्र में 564 मजिस्ट्रेट और लगभग 9 हजार 650 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 4 सीआरपीएफ की कंपनियां और एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद हैं। 765 सीसीटीवी, 200 एआई कैमरे और 10 ड्रोन मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 101 स्थानों पर इंतजाम किए गए हैं। कोठिया टेंट सिटी में 1,500 और बाघमारा टेंट सिटी में 350 बेड की व्यवस्था की गई है, जबकि आध्यात्मिक भवन में 10 हजार लोग रुक सकते हैं। बाबाधाम में बने शिवलोक परिसर में शाम को ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। शिवगंगा और जलसार में प्रतिदिन लेज़र शो और बाबा मंदिर पर थ्री-डी मैपिंग शो के जरिए श्रद्धालुओं को बाबा धाम की कथा दिखाई जा रही है।

Point of View

जहाँ श्रद्धालु अपने विश्वास और भक्ति के साथ एकत्र होते हैं। यह न केवल धार्मिक आस्था को दर्शाता है, बल्कि समाज की एकता को भी बढ़ावा देता है।
NationPress
03/08/2025

Frequently Asked Questions

सावन की तीसरी सोमवारी कब है?
सावन की तीसरी सोमवारी 28 जुलाई को मनाई गई है।
देवघर में कितने श्रद्धालु जलार्पण करने आए हैं?
प्रशासन का अनुमान है कि तीन लाख से अधिक श्रद्धालु जलार्पण करेंगे।
सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं?
मेला क्षेत्र में 564 मजिस्ट्रेट और लगभग 9,650 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए कितने स्थान हैं?
श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 101 स्थानों की व्यवस्था की गई है।
ड्रोन शो कब होगा?
शिवलोक परिसर में शाम को ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा।