क्या एकतरफा प्यार में हत्या करने वाला राजू गिरफ्तार हुआ?

सारांश
Key Takeaways
- एकतरफा प्यार के कारण हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं।
- पुलिस तकनीकी साधनों का उपयोग कर अपराधियों को पकड़ सकती है।
- समाज में प्यार और भावनाओं की जटिलताओं को समझने की आवश्यकता है।
भिवंडी, 10 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। महाराष्ट्र के भिवंडी में पुलिस ने 10 महीने बाद एक टैटू के माध्यम से हत्या के आरोपी राजू (24) को गिरफ्तार किया है। राजू ने 28 अक्टूबर 2024 को अपने पड़ोस में रहने वाली नीतू भान सिंह (23) की हत्या की थी।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ के अनुसार, यह घटना लगभग 10 महीने पहले घटित हुई थी और अब जाकर पुलिस को हत्यारे को पकड़ने में सफलता मिली है। हत्या के बाद फरार आरोपी को उसके हाथ पर बने एक टैटू की मदद से इंदौर से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि राजू को नीतू से एकतरफा प्यार था, लेकिन जब नीतू ने प्यार करने से मना कर दिया, तो राजू ने गुस्से में आकर नीतू पर सब्जी काटने वाले चाकू से कई वार किए, जिससे नीतू की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान नीतू की छोटी बहन रितु जब अपनी बहन को बचाने आई, तो आरोपी ने उसे भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। मृतका के पिता की शिकायत पर, शांतिनगर पुलिस ने आरोपी राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
विनायक गायकवाड़ ने कहा कि हत्या के बाद से राजू लगातार अपनी जगह बदल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था। वह कभी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में छिपता तो कभी मध्य प्रदेश चला जाता था।
उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियों के आधार पर उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह अपना मोबाइल बंद कर बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहता था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी इंदौर के देवास नाका इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद शांतिनगर पुलिस की टीम ने तुरंत इंदौर क्राइम ब्रांच से संपर्क किया और आरोपी की तस्वीर व ठिकाने की जानकारी साझा की। जब क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपी ने खुद को 'सूरज' बताया।
गायकवाड़ ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम उसकी चालाकी को देखते हुए इस जांच में लग गई कि उसके हाथ पर एक टैटू बना हुआ है। जब क्राइम ब्रांच ने उसके हाथ की जांच की, तो टैटू ने उसकी सही पहचान उजागर कर दी, जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।