क्या ईपीएफ आयुक्त राजीव बिष्ट ने सरकार की नई ईएसआई स्कीम के बारे में बताया?

Click to start listening
क्या ईपीएफ आयुक्त राजीव बिष्ट ने सरकार की नई ईएसआई स्कीम के बारे में बताया?

सारांश

चंडीगढ़, 9 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। केंद्र सरकार ने एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ईएसआई) स्कीम को लॉन्च किया है। राजीव बिष्ट ने बताया कि यह स्कीम नए रोजगार सृजन में सहायक होगी। जानें इस स्कीम के लाभ और इससे युवाओं को क्या मिलेगा।

Key Takeaways

  • ईएसआई स्कीम 1 अगस्त से लागू होगी।
  • युवाओं को 15,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
  • एम्प्लॉयर्स को 3,000 रुपए की सहायता मिलेगी।
  • वित्तीय जागरूकता का कोर्स कराया जाएगा।
  • यह स्कीम देश में नए रोजगार सृजन के लिए है।

चंडीगढ़, 9 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। केंद्र सरकार ने देश में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ईएसआई) स्कीम की शुरुआत की है। पंजाब और हिमाचल प्रदेश जोन के अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि (ईपीएफ) आयुक्त राजीव बिष्ट ने मंगलवार को इस स्कीम के बारे में जानकारी दी।

ईएसआई स्कीम 1 अगस्त से 31 जुलाई 2027 तक प्रभावी रहेगी। इस स्कीम का संचालन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा किया जाएगा। इस दौरान जितने भी नए रोजगार सृजित होंगे, उन पर लाभ दिया जाएगा। स्कीम के दो भाग हैं। पहले भाग में वे युवा शामिल हैं, जो पहली बार नौकरी में लगे हैं और ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड हैं। सरकार की ओर से उन्हें प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस स्कीम का लाभ उन नए नौकरीपेशा युवाओं को मिलेगा, जिनकी सैलरी प्रति माह 1 लाख रुपए तक है। उन्हें एक महीने की ईपीएफ वेतन राशि 15,000 रुपए दो किस्तों में मिलेगी।

केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त राजीव बिष्ट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "सरकार की तरफ से एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की गई है। एक अगस्त के बाद ज्वाइन करने वाले युवाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी। नए एम्प्लॉई को हायर करने के लिए एम्प्लॉयर्स को भी सहायता राशि दी जाएगी, जो 3,000 रुपए प्रति महीने की होगी। यह सहायता दो साल के लिए वैध होगी, लेकिन जो एम्प्लॉयर मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े हैं, उन्हें यह अतिरिक्त दो साल यानी चार साल के लिए इस स्कीम का लाभ मिलेगा।"

उन्होंने आगे बताया, "सरकार नए एम्प्लॉई को वित्तीय जागरूकता का कोर्स भी कराएगी। इसके तहत उनमें सेविंग की भावना पैदा की जाएगी। प्रोत्साहन राशि की दूसरी किस्त के बाद उन्हें यह कोर्स करना होगा। इस स्कीम के तहत सरकार देश में नए रोजगार सृजन के लिए प्रयासरत है।"

Point of View

बल्कि युवा शक्ति को भी सशक्त करेगा।
NationPress
21/10/2025

Frequently Asked Questions

ईएसआई स्कीम कब से लागू होगी?
ईएसआई स्कीम 1 अगस्त से 31 जुलाई 2027 तक लागू होगी।
इस स्कीम का लाभ किसे मिलेगा?
इस स्कीम का लाभ उन युवाओं को मिलेगा, जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए प्रति माह तक है और जो पहली बार नौकरी कर रहे हैं।
एम्प्लॉयर्स को क्या लाभ होगा?
एम्प्लॉयर्स को नए एम्प्लॉई को हायर करने के लिए 3,000 रुपए प्रति महीने की सहायता राशि मिलेगी।