क्या गणतंत्र दिवस 2026 पर राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता जोनल स्तर पर संपन्न हुई?

Click to start listening
क्या गणतंत्र दिवस 2026 पर राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता जोनल स्तर पर संपन्न हुई?

सारांश

गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारी जोर शोर से चल रही है। राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता के जोनल स्तर पर 16 टीमों का चयन किया गया है, जो 24 जनवरी को दिल्ली में ग्रैंड फिनाले में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। जानिए कौन सी टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।

Key Takeaways

  • गणतंत्र दिवस 2026 पर 16 स्कूलों की टीमों का चयन हुआ है।
  • यह प्रतियोगिता देशभक्ति और एकता की भावना को बढ़ावा देती है।
  • ग्रैंड फिनाले 24 जनवरी को दिल्ली में होगा।
  • रक्षा मंत्रालय द्वारा जूरी का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • प्रतियोगिता में कुल 763 स्कूल बैंड टीमों ने भाग लिया।

नई दिल्ली, 21 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। गणतंत्र दिवस समारोह 2026 में प्रस्तुति देने वाली टीमों का चयन जारी है। राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता जोनल स्तर पर संपन्न होने के साथ देश के 16 स्कूलों की टीमों का चयन किया गया है, जो 24 जनवरी को दिल्ली के राष्ट्रीय बाल भवन में ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रस्तुति देंगी।

हर जोन से चार टीमों का चयन किया गया है। कुल चार जोन (पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण) की 16 टीमों को चुना गया है, जो ब्रास बैंड और पाइप बैंड दोनों श्रेणियों में ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगी। यह फिनाले देशभक्ति और एकता की भावना को पुनर्जीवित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

ब्रास बैंड बॉयज श्रेणी में पूर्वी जोन के लिए झारखंड के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, पश्चिमी जोन के लिए महाराष्ट्र के संजीवनी सैनिक स्कूल, उत्तरी जोन के लिए लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल और दक्षिणी जोन के लिए केरल के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की टीमों का चयन हुआ है।

ब्रास बैंड गर्ल्स में पूर्वी जोन के लिए त्रिपुरा के होली क्रॉस हाईस्कूल, पश्चिमी जोन के लिए मुंबई के डॉन बॉस्को हाईस्कूल, उत्तरी जोन के लिए लखनऊ के सेंट जोसेफ कॉलेज और दक्षिणी जोन के लिए प्रोविडेंस गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की टीम को चुना गया है।

पाइप बैंड बॉयज श्रेणी में पूर्वी जोन के लिए कैराली स्कूल, पश्चिमी जोन के लिए गुजरात के श्री स्वामी नारायण गुरुकुल कुमार विद्यालय, उत्तरी जोन के लिए दिल्ली के सरकारी बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल और दक्षिणी जोन के लिए द ग्रेट इंडिया सैनिक स्कूल की टीम का चयन किया गया है।

पाइप बैंड गर्ल्स श्रेणी में पूर्वी जोन के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पश्चिमी जोन के लिए राजस्थान के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, उत्तरी जोन के लिए दिल्ली के सरकारी सर्वोदय कन्या विद्यालय और दक्षिणी जोन के लिए पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय की टीम का चयन हुआ है।

प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन टीमों को नकद पुरस्कार (प्रथम- 51 हजार रुपए, द्वितीय- 31 हजार रुपए और तृतीय- 21 हजार रुपए), ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक श्रेणी की शेष टीमों को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। टीमों के प्रदर्शन का मूल्यांकन रक्षा मंत्रालय द्वारा नियुक्त जूरी करेगी, जिसमें सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं के सदस्य शामिल होंगे।

यह प्रतियोगिता रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। इसका प्रारंभिक स्तर सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया।

राज्य स्तर पर कुल 763 स्कूल बैंड टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 94 टीमों का चयन जोनल स्तर के लिए किया गया। जोनल स्तर की प्रतियोगिता में 30 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 80 स्कूल बैंड टीमों के 2,217 बच्चों ने सहभागिता की।

Point of View

बल्कि देशभक्ति और एकता की भावना को भी मजबूत करती है। यह आयोजन हमें याद दिलाता है कि शिक्षा और कला का मेल किस प्रकार हमारे समाज को एकता के सूत्र में बांधता है।
NationPress
21/01/2026

Frequently Asked Questions

गणतंत्र दिवस 2026 कब है?
गणतंत्र दिवस 2026 26 जनवरी को है।
राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में कौन-कौन सी टीमें भाग ले रही हैं?
16 टीमें विभिन्न जोनों से चयनित की गई हैं, जो विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
ग्रैंड फिनाले कब होगा?
ग्रैंड फिनाले 24 जनवरी को दिल्ली के राष्ट्रीय बाल भवन में होगा।
इस प्रतियोगिता का आयोजन किसने किया है?
यह प्रतियोगिता रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है।
पुरस्कार राशि क्या है?
प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन टीमों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
Nation Press