क्या गैंगस्टर एक्ट में इनामी गैंग लीडर समेत तीन गिरफ्तार हुए?

Click to start listening
क्या गैंगस्टर एक्ट में इनामी गैंग लीडर समेत तीन गिरफ्तार हुए?

सारांश

गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में गैंग लीडर, उसकी पत्नी और एक अन्य सदस्य शामिल हैं। उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। जानिए इस मामले के अन्य विवरण।

Key Takeaways

  • गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने तीन गैंगस्टर को गिरफ्तार किया।
  • अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार हुए अभियुक्त।
  • गैंग की संगठित गतिविधियों का पर्दाफाश।
  • पुलिस की कार्रवाई से समाज में सुरक्षा का माहौल।

ग्रेटर नोएडा, 25 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित और इनामी तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई में गैंग लीडर समेत दो पुरुष और एक महिला अभियुक्त को पकड़ा गया है। उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, 25 दिसंबर 2025 को थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित गैंग लीडर बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना और उसकी पत्नी सपना को 130 मीटर रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार के समय बिट्टू के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसके संबंध में थाना सूरजपुर में आर्म्स एक्ट के तहत अलग मुकदमा दर्ज किया गया। इससे पहले, गैंग के एक अन्य सदस्य शिवम कसाना को 24 दिसंबर 2025 की रात मिग्सन विलासा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया था। शिवम के पास से भी एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिस पर थाना सूरजपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्त एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य कर रहे थे। यह गैंग सड़क पर चलती कारों और अन्य वाहनों को रोकता था, चालक को बंधक बनाकर वाहन और उसमें रखा सामान लूट लेता था। लूट का सामान सपने को सौंपा जाता था, जो उसे बेचकर प्राप्त धनराशि सभी सदस्यों में बांट देती थी। थाना सूरजपुर क्षेत्र में पहले भी हुई कई लूट की घटनाओं में यह तीनों अभियुक्त जेल जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल नोएडा द्वारा अभियुक्त बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना पर 25 हजार रुपए और शिवम कसाना और सपना कसाना पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गैंग लीडर बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर समेत कई जिलों में लूट, हत्या के प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

वहीं, सपना कसाना और शिवम कसाना के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और गैंग से जुड़े अन्य अपराधों एवं सहयोगियों की जांच भी की जा रही है।

Point of View

ताकि समाज में सुरक्षा का अहसास हो।
NationPress
25/12/2025

Frequently Asked Questions

गैंग लीडर बिट्टू किसके साथ गिरफ्तार किया गया?
गैंग लीडर बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना को उसकी पत्नी सपना के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के पास से क्या बरामद हुआ?
अभियुक्तों के पास से दो अवैध तमंचे .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने इनाम किस पर घोषित किया था?
पुलिस उपायुक्त ने बिट्टू पर 25 हजार रुपए और शिवम एवं सपना पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
Nation Press