क्या गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में 26 स्थानों पर आग लगने से बड़ी दुर्घटनाएं टल गईं?

सारांश
Key Takeaways
- गौतमबुद्ध नगर में 26 आग लगने की घटनाएं हुईं।
- फायर सर्विस ने प्रभावी कार्रवाई की।
- बड़ी जनहानि को टालने में सुरक्षा व्यवस्था ने मदद की।
- दीपावली के दौरान सावधानी और तैयारी की आवश्यकता है।
- स्थानीय लोगों की मदद से कई जिंदगियां बचाई गईं।
नोएडा, 21 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। दीपावली के उत्सव के दौरान गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों में आग लगने की 26 घटनाएं सामने आईं। इन घटनाओं में घरों, फ्लैटों, दुकानों, फैक्ट्रियों, वाहनों और झोपड़ियों में आग लगने के मामले मुख्य रूप से शामिल रहे।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के मार्गदर्शन और मुख्य अग्निशामक अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में फायर सर्विस की टीमों ने सभी स्थानों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया और कई बड़े हादसों को टाल दिया। फायर स्टेशन के फेज-1, फेज-2, फेज-3, ईकोटेक-1, ईकोटेक-3, ग्रेटर नोएडा, नॉलेज पार्क, गौर सिटी यूनिट और सेक्टर-58 की टीमें सतर्क रहीं और हर कॉल पर तत्परता के साथ पहुंचकर जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की।
इन 26 घटनाओं में कुछ विशेष रूप से उल्लेखनीय रहीं, जिनमें पहली घटना नोएडा के सेक्टर-51 में स्थित केंद्रीय विहार के फ्लैट बी-38 में आग लगने की थी। सूचना मिलने पर तीन फायर यूनिट मौके पर पहुंचीं। फ्लैट के भीतर धुआं भर गया था और एक 50 वर्षीय महिला के फंसे होने की सूचना मिली थी। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया और फायरकर्मियों ने बी.ए. सेट पहनकर गैस सिलेंडर को बाहर निकालते हुए आग पर पूरी तरह काबू पाया।
दूसरी घटना ग्रेटर नोएडा के साइट-5, कासना स्थित गत्ता फैक्ट्री में हुई। फायर स्टेशन ईकोटेक-1 और ग्रेटर नोएडा की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आग को अन्य हिस्सों में फैलने से रोक दिया। तीसरी बड़ी घटना साइट-4, कासना के सेनेटरी शोरूम परिसर में घटी, जिसमें आग बुझाने में लगभग छह घंटे लगे। चार फायर यूनिटों ने मिलकर आग को आसपास के भवनों तक फैलने से रोका।
चौथी घटना नोएडा के सेक्टर-76 स्थित आदित्य सेलिब्रिटी होम्स और सेक्टर-74 की अजनारा हेरिटेज सोसायटी में फ्लैट की बालकनियों में आग लगी। फायरकर्मियों ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए आग को फैलने से रोककर दोनों सोसायटियों को सुरक्षित रखा।
पांचवीं घटना नोएडा सेक्टर-6 के ई-18 फैक्ट्री में हुई, जहां तीन फायर यूनिटों ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित कर लिया और फैक्ट्री के अन्य हिस्सों को बचा लिया। दीपावली के पर्व के चलते कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में पहले से ही विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर फायर टेंडरों की तैनाती की गई थी। इसी सक्रिय व्यवस्था और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण किसी भी स्थान पर बड़ी जनहानि नहीं हुई।