क्या गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी दून एक्सप्रेस से 48 कछुए बरामद हुए?

Click to start listening
क्या गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी दून एक्सप्रेस से 48 कछुए बरामद हुए?

सारांश

गया रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस में छिपे 48 कछुओं की बरामदगी ने सुरक्षा बलों की सतर्कता को उजागर किया है। तस्करी के इस मामले में पुलिस उच्चस्तरीय जांच कर रही है। क्या ये कछुए तस्करी के जरिए बेचे जाने वाले थे? जानें इस मामले के सभी पहलुओं के बारे में।

Key Takeaways

  • गया रेलवे स्टेशन से 48 कछुओं की बरामदगी
  • वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन
  • तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है
  • कछुओं की अनुमानित कीमत 24 लाख रुपए
  • पुलिस और वन विभाग की सहयोग से कार्रवाई

गयाजी, 21 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक एक्सप्रेस ट्रेन में तलाशी अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने थैले में रखे 48 कछुओं को बरामद किया है। बाद में इन कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया है।

आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि 'ऑपरेशन विलेप' के तहत दून एक्सप्रेस के एक कोच से 48 जिंदा कछुए बरामद किए गए। सभी कछुए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति के हैं। बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत करीब 24 लाख रुपए आंकी गई है।

बताया गया कि निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव के नेतृत्व में शनिवार की देर रात अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्लेटफॉर्म पर गश्त की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर डाउन दून एक्सप्रेस की बारीकी से जांच की गई। इसी क्रम में उसके कोच नंबर एस7 में दो प्लास्टिक के बोरे संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। जब इनकी जांच की गई तो उसके भीतर कुल 48 जीवित कछुए पाए गए। इस संबंध में आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी उक्त बैगों पर अपना दावा नहीं किया।

इसके बाद पुलिस ने इन सभी कछुओं को जब्त कर लिया और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। वन विभाग के अधिकारियों को सभी 48 जीवित कछुओं को नियम सम्मत कार्रवाई करते हुए सही-सलामत उन्हें सौंप दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत लगभग 24 लाख रुपए आंकी गई है।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि उक्त सभी कछुए तस्करी करके अन्यत्र ले जाए जा रहे होंगे। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है तथा तस्करों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि इसके पहले 18 दिसंबर को भी गया रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस से 102 जीवित कछुए बरामद किए गए थे। बरामद कछुओं की कीमत 51 लाख रुपए आंकी गई थी। पुलिस कछुए पकड़ने में तो सफल हो रही है, लेकिन तस्कर गिरफ्तार नहीं हो पा रहे हैं।

Point of View

NationPress
21/12/2025

Frequently Asked Questions

गया रेलवे स्टेशन पर कछुए क्यों बरामद किए गए?
कछुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था, जिसे रेलवे सुरक्षा बल ने बरामद किया।
बरामद कछुओं की कीमत क्या है?
बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत लगभग 24 लाख रुपए है।
क्या कछुए सुरक्षित हैं?
हां, सभी कछुओं को वन विभाग को सुरक्षित सौंप दिया गया है।
इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए क्या उपाय हैं?
पुलिस और वन विभाग द्वारा गश्त और जांच के माध्यम से तस्करी को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।
क्या पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं?
हाँ, 18 दिसंबर को भी गया रेलवे स्टेशन पर 102 जीवित कछुए बरामद किए गए थे।
Nation Press