क्या सीबीआई अकादमी ने प्रशिक्षण में 5-स्टार ग्रेडिंग हासिल की?

Click to start listening
क्या सीबीआई अकादमी ने प्रशिक्षण में 5-स्टार ग्रेडिंग हासिल की?

सारांश

गाजियाबाद की सीबीआई अकादमी ने प्रशिक्षण में 5-स्टार ग्रेडिंग से एक नई ऊंचाई हासिल की है। यह उपलब्धि सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं इस सफलता के पीछे की कहानी और मान्यता प्रक्रिया के बारे में।

Key Takeaways

  • सीबीआई अकादमी को 5-स्टार ग्रेडिंग मिली है।
  • यह मान्यता एनएससीएसटीआई फ्रेमवर्क 2.0 के तहत दी गई है।
  • अकादमी ने पहले 2-स्टार ग्रेडिंग प्राप्त की थी।
  • पुनः मान्यता प्रक्रिया में गहन मूल्यांकन शामिल था।
  • यह अकादमी की गुणवत्ता और उत्कृष्टता की पुष्टि करती है।

गाजियाबाद, 21 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। गाजियाबाद स्थित सीबीआई अकादमी ने प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। अकादमी को नेशनल स्टैंडर्ड्स फॉर सिविल सर्विसेज ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशंस (एनएससीएसटीआई) फ्रेमवर्क 2.0 के तहत उच्चतम मान्यता 'सर्वोत्कृष्ट', अर्थात् 5-स्टार ग्रेडिंग, प्रदान की गई है। यह ग्रेडिंग किसी भी सरकारी प्रशिक्षण संस्थान के लिए सबसे ऊंचा दर्जा मानी जाती है।

केंद्रीय सेवाओं के प्रशिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन और मान्यता क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) द्वारा की जाती है, जिसमें नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एनएबीईटी) सहयोग करता है। एनएबीईटी, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के अंतर्गत एक वैधानिक संस्था है।

यह उल्लेखनीय है कि सीबीआई अकादमी को पहले वर्ष 2023 में 'अति-उत्तम' अर्थात् 2-स्टार ग्रेडिंग प्राप्त हुई थी और अब उसने एक बड़ी छलांग लगाते हुए 5-स्टार स्तर प्राप्त किया है।

इस पुनः मान्यता प्रक्रिया के दौरान, सीबीसी और एनएबीटी की संयुक्त टीम ने 8 और 9 जनवरी 2026 को सीबीआई अकादमी, गाजियाबाद का दौरा किया। इस दौरान टीम ने अकादमी की प्रशिक्षण व्यवस्था, संस्थागत प्रक्रियाओं और प्रशासनिक ढांचे का गहन मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान न केवल दस्तावेजों की जांच की गई, बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल सिस्टम और प्रशिक्षण से जुड़े तरीकों का भी बारीकी से मूल्यांकन किया गया।

यह मूल्यांकन एनएससीएसटीआई फ्रेमवर्क 2.0 के अंतर्गत किया गया, जिसमें कुल 8 प्रमुख स्तंभों और 43 अलग-अलग मानकों को शामिल किया गया। इनमें प्रशिक्षण की जरूरतों का आकलन, पाठ्यक्रम की रूपरेखा, फैकल्टी का विकास, संसाधनों की उपलब्धता, प्रशिक्षण लक्ष्यों की प्राप्ति, प्रशिक्षुओं के लिए सहायता व्यवस्था, डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल, प्रशिक्षण की गुणवत्ता, संस्थागत सहयोग, संचालन और गवर्नेंस जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल थे।

सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा के बाद आकलन टीम ने निष्कर्ष निकाला कि सीबीआई अकादमी, गाजियाबाद, निर्धारित उच्चतम मानकों पर पूरी तरह खरी उतरती है। इसी आधार पर अकादमी को 'सर्वोत्कृष्ट' अर्थात् 5-स्टार मान्यता प्रदान की गई।

यह सम्मान सीबीआई अकादमी की निरंतर मेहनत, गुणात्मक प्रशिक्षण, आधुनिक तरीकों को अपनाने और पेशेवर उत्कृष्टता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Point of View

बल्कि समस्त देश के लिए गर्व का विषय है। ऐसे संस्थानों का उन्नति की ओर बढ़ना एक सकारात्मक संकेत है।
NationPress
21/01/2026

Frequently Asked Questions

सीबीआई अकादमी को 5-स्टार ग्रेडिंग क्यों मिली?
सीबीआई अकादमी को उच्चतम मानकों के आधार पर 5-स्टार ग्रेडिंग प्रदान की गई है, जो प्रशिक्षण की गुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता और संस्थागत प्रक्रियाओं के मूल्यांकन पर आधारित है।
नेशनल स्टैंडर्ड्स फॉर सिविल सर्विसेज ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशंस (एनएससीएसटीआई) क्या है?
एनएससीएसटीआई एक मानक ढांचा है, जो सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों के लिए गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करता है।
Nation Press