क्या गाजियाबाद : यूपी गेट के पास बिजलीघर में लगी आग पर काबू पाया जा सका?

सारांश
Key Takeaways
- गाजियाबाद में बिजलीघर में आग लगने की घटना सामने आई।
- आग पर काबू पाने के लिए नौ दमकल गाड़ियाँ लगाई गईं।
- कोई जनहानि नहीं हुई और आस-पास के ट्रांसफार्मर सुरक्षित रहे।
- आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
- अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर विचार किया जाएगा।
गाजियाबाद, 26 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बीती रात करीब 11:55 बजे यूपी गेट के पास स्थित एक बिजली घर में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर फायर विभाग ने तत्परता से कार्रवाई की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता पड़ी। अंततः, दमकल विभाग ने कठिन मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया।
फायर विभाग के अनुसार, आग एक बड़े ट्रांसफॉर्मर में लगी थी, जिसकी क्षमता 160 एमवीए और 50,000 लीटर तेल थी। आग के फैलते ही वैशाली फायर स्टेशन से चार दमकल गाड़ियां और एक वाटर मिस्ट यूनिट घटनास्थल पर भेजी गईं। लेकिन तब तक स्थिति बहुत भयानक हो चुकी थी। इसके बाद कोतवाली फायर स्टेशन से दो और साहिबाबाद से एक फायर टेंडर को बुलाया गया। साथ ही, गौतमबुद्ध नगर जिले से भी एक अतिरिक्त दमकल गाड़ी मंगाई गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी की अगुवाई में दमकल कर्मियों ने होज पाइप और फोम की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब नौ दमकल गाड़ियों के सहारे कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया। राहत की बात यह रही कि आग की विकरालता के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई और आस-पास के अन्य ट्रांसफॉर्मर भी सुरक्षित बच गए।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर विचार किया जाएगा।