क्या झारखंड के गिरिडीह में ड्राइवर की हत्या कर सरिया लदा ट्रक लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार हुए?
सारांश
Key Takeaways
- गिरिडीह पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
- धीरज यादव की हत्या की घटना 18 नवंबर को हुई थी।
- बिहार के खगड़िया जिले का निवासी था मृतक।
- आरोपियों ने योजना बनाकर धीरज को झांसा दिया।
- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की।
गिरिडीह, 24 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। झारखंड के गिरिडीह जिला के अंतर्गत बगोदर थाना में टीएमटी सरिया से लदा ट्रक लूटने और ड्राइवर की हत्या की घटना का गिरिडीह पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात में शामिल पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य अभी भी फरार हैं। यह जानकारी एसडीपीओ धनंजय राम ने सोमवार को साझा की।
घटना 18 नवंबर की है। संतरूपी जंगल में ट्रक ड्राइवर धीरज यादव की बेरहमी से हत्या के बाद अपराधी सरिया लदा ट्रक लूटकर फरार हो गए थे। धीरज बिहार के खगड़िया जिले का निवासी था। उसके दो परिचित मो. जैनुल और मो. दाउद को यह जानकारी थी कि धीरज नियमित रूप से बंगाल से टीएमटी सरिया लेकर वाराणसी जाता है। दोनों ने मिलकर ट्रक लूटने और धीरज की हत्या की योजना बनाई।
आरोपियों ने धीरज को झांसा देकर ट्रक सहित बगोदर बुलाया। इसके बाद वे उसे लेकर संतरूपी जंगल क्षेत्र पहुंचे, जहां एक होटल में सभी ने शराब पी। इसके बाद उन्होंने धीरज को गांजा पिलाने के बहाने जंगल में ले जाकर रॉड से उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद वे ट्रक लेकर भाग निकले, लेकिन पुलिस की सक्रियता की भनक लगने पर आरोपी दुमका के हंसडीहा क्षेत्र के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, संतरूपी के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से इस हत्या और लूटकांड का खुलासा संभव हो पाया। इसके आधार पर बगोदर के हुसैन नगर निवासी जेनुल खान और मो. दाउद सहित बिहार के समस्तीपुर निवासी द्वारिका सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से टीएमटी सरिया से लदा ट्रक, रॉड और मृतक ड्राइवर के कपड़े बरामद किए हैं। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।