क्या ग्रेटर नोएडा में डेयरी मालिक के 10 लाख रुपए के गबन की साजिश का पर्दाफाश हुआ?

सारांश
Key Takeaways
- डेयरी मालिक के 10 लाख रुपए का गबन
- पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
- घटना में शामिल असलहा बरामद
- सोची-समझी साजिश का पर्दाफाश
- पुलिस की तत्परता से मामला सुलझा
ग्रेटर नोएडा, 28 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए डेयरी मालिक के 10 लाख रुपए के गबन में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से गबन किए गए पूरे 10 लाख रुपए, घटना में शामिल दो गाड़ियां और एक अवैध असलहा बरामद किया है।
यह मामला 21 अगस्त का है, जब डेयरी मालिक जितेंद्र कुमार शर्मा ने 10 लाख रुपए को ड्राइवर उमेश के माध्यम से घर भेजा था। कुछ समय बाद सूचना मिली कि उमेश को गोली मारकर पैसे लूट लिए गए और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले और अंततः गुरुवारउमेश पुत्र नरेंद्र पाल को यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली। उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल एक तमंचा .315 बोर और एक खोखा कारतूस यमुना एक्सप्रेसवे की झाड़ियों से बरामद हुआ।
इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी पवन कुमार पुत्र रणपाल सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे स्थित सर्विस रोड से गिरफ्तार किया। उसके पास से 10 लाख रुपए नकद, एक कार, एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस की जांच में पता चला कि यह पूरी घटना उमेश और उसके साले पवन की सोची-समझी साजिश थी। दोनों ने मिलकर 10 लाख रुपए हड़पने का एक योजना बनाई थी।
इस योजना के अनुसार, उमेश ने खुद को तमंचे से कंधे पर गोली मार ली और पैसे से भरा बैग अपने साले पवन को सौंप दिया। इसके बाद तमंचा झाड़ियों में फेंक दिया ताकि यह घटना लूट जैसी लगे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उमेश (32) निवासी ग्राम महरिया, थाना फरिया, जिला फिरोजाबाद और पवन (25) निवासी ग्राम नंगला खरगा, थाना फरिया, जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है।
इनके खिलाफ थाना दनकौर में बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।