क्या ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई?
सारांश
Key Takeaways
- हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस की तत्परता दर्शाता है।
- सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी पकड़ा गया।
- नशे के चलते विवाद और झगड़े ने हत्या का रूप लिया।
ग्रेटर नोएडा, १३ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन सूरजपुर थाना पुलिस और सीआरटी टीम ने एक हत्या के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कैंची और मृतक की एक चप्पल बरामद की गई है।
यह घटना ३ नवंबर की है, जब सूरजपुर क्षेत्र के गांव पाली जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात युवक का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस और सीआरटी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक की पहचान अंकित (२५ वर्ष) निवासी ग्राम श्यौराजपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई। मृतक के भाई की शिकायत पर सूरजपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधिकारियों ने हत्या के मामले को सुलझाने के लिए जांच टीमों का गठन किया। पुलिस ने आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज देखे, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से जांच की। कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने गुरुवार को ग्राम भनौता कट, थाना सूरजपुर क्षेत्र से आरोपी ओमपाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या का अपराध स्वीकार किया।
ओमपाल ने बताया कि वह और मृतक अंकित दोनों तिलपता स्थित सौरभ कॉम्प्लेक्स में काम करते थे। अंकित सफाईकर्मी था, जबकि ओमपाल दर्जी का काम करता था। घटना के दिन अंकित नशे में था और उसके ७००० रुपए गायब हो गए थे। उसे शक था कि पैसे ओमपाल ने चुरा लिए हैं। इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और अंकित ने ओमपाल और उसकी पत्नी को अपशब्द कहा। गुस्से में आकर ओमपाल ने अपने पास मौजूद कैंची से अंकित के गले पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी ने शव को ग्राम पाली रोड पर नाले के किनारे फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से मृतक के दाहिने पैर की चप्पल भी बरामद की थी, जबकि बाएं पैर की चप्पल आरोपी के पास मिली है। गिरफ्तार आरोपी ओमपाल (३५ वर्ष) मूलरूप से बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरपुर का रहने वाला है और वह वर्तमान में संतोषनगर कॉलोनी, सूरजपुर में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।