क्या गुजरात के आदिवासी विकास मंत्री ने देवलपाड़ा में 1 करोड़ की लागत से बने हॉस्टल भवन का उद्घाटन किया?
सारांश
Key Takeaways
- गुजरात के आदिवासी विकास मंत्री ने हॉस्टल का उद्घाटन किया।
- यह हॉस्टल 1 करोड़ की लागत से बना है।
- सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
- उद्घाटन में कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।
- आदिवासी समुदाय के विकास के लिए शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
देवलपाड़ा, 28 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। गुजरात के आदिवासी विकास मंत्री नरेशभाई पटेल ने रविवार को देवलपाड़ा में लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित श्रीमती शारदाबेन शांतिलाल मरोलिया कुमार हॉस्टल भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्र में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार के प्रयासों की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली।
हॉस्टल भवन के उद्घाटन के बाद मंत्री नरेशभाई पटेल ने देवलपाड़ा स्थित जयश्री देवलीमाडी के दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय का सर्वांगीण विकास शिक्षा पर निर्भर करता है और सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
मंत्री ने बताया कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समुदाय के विकास, विशेषकर शिक्षा को हमेशा प्राथमिकता दी है। इसी विचार के अनुसार राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि समाज के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके लिए कई प्रभावी योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने बताया कि सोनगढ़ में 1985 में शुरू हुए आश्रम स्कूल में दानदाताओं के सहयोग से शैक्षणिक सुविधाओं का विकास किया गया है। इन सुविधाओं का भी आज मंत्री नरेशभाई पटेल ने उद्घाटन किया।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उद्घाटन समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए मंत्री ने लिखा, "तापी जिले के सोंगध तालुका के देवलपाड़ा में सेवा प्रतिष्ठा ट्रस्ट-नवसारी द्वारा श्रीमती शारदाबेन शांतिलाल मरोलिया के परिवार और दानदाताओं के सहयोग से लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से बने स्टूडेंट्स हॉस्टल का उद्घाटन किया और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।"
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "इसके साथ ही देवलपाड़ा के आदिवासी समुदाय ने कुल देवी श्री देवलीमाडी माताजी के मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर जिला सह मंत्री जयरामभाई गामित, भाजपा अध्यक्ष सूरजभाई वसावा और नवसारी विधायक राकेशभाई भी मौजूद थे।"