क्या गुरुग्राम रियल एस्टेट घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई होगी?

Click to start listening
क्या गुरुग्राम रियल एस्टेट घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई होगी?

सारांश

गुरुग्राम में ईडी ने रियल एस्टेट घोटाले में कड़ा कदम उठाया है, जिसमें 80 करोड़ की संपत्तियों को अटैच किया गया है। इस कार्रवाई से हजारों घर खरीदारों को राहत मिल सकती है। जानिए इस मामले की पूरी जानकारी।

Key Takeaways

  • गुरुग्राम रियल एस्टेट घोटाले में ईडी की कार्रवाई
  • 80.03 करोड़ रुपए की संपत्तियों की अटैचमेंट
  • घर खरीदारों के लिए राहत की उम्मीद
  • जांच में और खुलासे होने की संभावना

गुरुग्राम, 19 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम के रियल एस्टेट घोटाले में एक और कड़ा कदम उठाया है। ईडी के गुरुग्राम जोनल ऑफिस ने 17 दिसंबर 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) 2002 के तहत रामप्रस्था प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (आरपीडीपीएल) और इससे जुड़ी संस्थाओं की 80.03 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्तियों को अनंतिम कुर्की कर लिया।

अटैच संपत्तियों में वाटिका ग्रुप, यूनिटेक ग्रुप और अन्य कंपनियों की प्रॉपर्टीज शामिल हैं। ईडी का आरोप है कि घर खरीदारों से जमा फंड को प्रोजेक्ट पूरा करने की बजाय इन कंपनियों में डायवर्ट किया गया। अब तक मामले में कुल अटैच/जब्त संपत्ति की कीमत करीब 866 करोड़ रुपए हो गई है।

ईडी ने ईओडब्ल्यू दिल्ली और हरियाणा पुलिस की एफआईआर पर जांच शुरू की। आरोप है कि आरपीडीपीएल और उसके प्रमोटर्स ने हजारों खरीदारों को धोखा दिया और 10-14 साल बीतने के बाद भी फ्लैट/प्लॉट नहीं दिए। 2008-2011 में कंपनी ने गुरुग्राम के सेक्टर 37डी, 92, 93 और 95 में प्रोजेक्ट एज, स्काईज, राइज और रामप्रस्था सिटी लॉन्च किए। 3-4 साल में कब्जा देने का वादा किया, लेकिन नहीं निभाया।

जांच में खुलासा हुआ कि 2600 से ज्यादा खरीदारों से करीब 1100 करोड़ रुपए जुटाए गए। ये पैसे प्रोजेक्ट पर खर्च करने की बजाय लोन, एडवांस और जमीन सौदों के नाम पर ग्रुप व अन्य कंपनियों में ट्रांसफर कर दिए गए।

इससे पहले जुलाई 2025 में ईडी ने कंपनी के डायरेक्टर्स अरविंद वालिया और संदीप यादव को गिरफ्तार किया था। दोनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने सर्च ऑपरेशन चलाए और पहले 786 करोड़ की संपत्तियां अटैच की थीं।

बता दें कि रियल एस्टेट सेक्टर में धोखाधड़ी के खिलाफ ईडी की सख्ती जारी है। आगे जांच में और खुलासे होने की उम्मीद है। यह कार्रवाई हजारों घर खरीदारों को राहत दे सकती है, जो सालों से अपने घर का इंतजार कर रहे हैं।

Point of View

बल्कि यह उन हजारों घर खरीदारों के लिए भी एक उम्मीद की किरण प्रस्तुत करती है जो लंबे समय से अपने घर का इंतजार कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे मामलों में कानून का अनुपालन हो और दोषियों को उचित सजा मिले।
NationPress
19/12/2025

Frequently Asked Questions

गुरुग्राम रियल एस्टेट घोटाले में ईडी ने कितनी संपत्तियां अटैच की?
ईडी ने रामप्रस्था प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की 80.03 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अटैच किया है।
ईडी ने किस कानून के तहत कार्रवाई की?
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) 2002 के तहत कार्रवाई की है।
इस घोटाले का मुख्य आरोपी कौन है?
रामप्रस्था प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (आरपीडीपीएल) और इसके प्रमोटर्स मुख्य आरोपी हैं।
जांच कब शुरू हुई?
जांच ईओडब्ल्यू दिल्ली और हरियाणा पुलिस की एफआईआर पर शुरू हुई थी।
क्या आगे की जांच में और खुलासे हो सकते हैं?
हां, जांच में आगे और खुलासे होने की संभावना है।
Nation Press