क्या हरियाणा के तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हुई?

सारांश
Key Takeaways
- बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।
- गंदे तालाबों के पास खेलने से बचने की सलाह दी जाती है।
- सामाजिक सुरक्षा उपायों पर जोर दिया जाना चाहिए।
चंडीगढ़, 10 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। हरियाणा के कैथल जिले में एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे रोज की तरह अन्य बच्चों के साथ घर से बाहर खेलने गए थे। इस दौरान वे गंदे पानी के तालाब के पास पहुँच गए, जहां पैर फिसलने से यह दुर्घटना हुई।
मृतकों की पहचान वंश (६), अक्षय (८) और नमन (९) के रूप में की गई है। हादसे के बाद परिवार गहरे सदमे में है और आस-पड़ोस में भी शोक का माहौल है।
पंचायत अधिकारी ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि तीन बच्चे तालाब में डूब गए हैं। बच्चे बारिश के पानी में नहाने गए थे। प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है।"
ग्रामीणों ने बताया, "बच्चे रोजाना गांव के बाहर खेलते हैं। कुछ बच्चे सूखे तालाब में खेल रहे थे, लेकिन ये तीनों गंदे पानी के तालाब के पास पहुँच गए और फिसलकर डूब गए। छोटी बहन ने घर जाकर बताया, तब गांव के लोग दौड़कर आए और बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।"
रत्न सिंह ने कहा, "मेरे पोते नहाने गए थे। तालाब में गंदा पानी और गहरा गड्ढा था, जिसमें वे डूब गए।" उन्होंने बताया कि नमन उनका इकलौता बेटा था, जिसकी दो बहनें हैं।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार शाम बारिश के बाद बच्चे गांव के बाहर तालाब के पास खेलने गए थे। गांव के लगभग ४०-५० बच्चे प्रतिदिन वहां खेलने जाते हैं। इस दौरान ये तीनों गंदे पानी के तालाब के पास पहुँच गए, जहां १० फीट गहरे गड्ढे में उनका पैर फिसल गया और वे डूब गए।
जब बच्चे तालाब से बाहर नहीं आए, तो उनकी छोटी बहन ने गांव में यह सूचना दी। गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को तालाब से निकालकर कैथल के जिला नागरिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।