क्या हिमाचल से चलने वाले अंतरराज्यीय चरस सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ? चार तस्कर गिरफ्तार

Click to start listening
क्या हिमाचल से चलने वाले अंतरराज्यीय चरस सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ? चार तस्कर गिरफ्तार

सारांश

दिल्ली पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से दिल्ली-एनसीआर को चरस सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 1.698 किलो चरस बरामद की गई। पुलिस अब अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है। जानें पूरी कहानी और इस नेटवर्क के पीछे की सच्चाई।

Key Takeaways

  • दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से एक अंतरराज्यीय चरस सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ।
  • चार तस्करों की गिरफ्तारी और 1.698 किलो चरस की बरामदगी हुई।
  • पुलिस अब अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
  • इस कार्रवाई ने नशे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है।
  • समाज को नशे के खतरे से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज ने नशे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश से दिल्ली-एनसीआर को चरस सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस अभियान के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 1.698 किलो चरस बरामद की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, ताकि इस नेटवर्क के अन्य सहयोगियों का भी पता लगाया जा सके।

यह कार्रवाई एसीपी सुनील श्रीवास्तव की कड़ी निगरानी में तैनात ईआर-1 टीम ने की। पुलिस के अनुसार, यह नेटवर्क हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के पर्वतीय क्षेत्रों से चरस लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई कर रहा था।

दिल्ली पुलिस की ओर से शनिवार को जारी प्रेस नोट में कहा गया कि 12 दिसंबर को क्राइम ब्रांच को एक पुख्ता गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह (ईआर-1) के नेतृत्व में एसआई अवधेश कुमार, एसआई आदेश त्यागी, एसआई विनय त्यागी सहित हेड कांस्टेबल शिवराम, महताप, मोहित, राय सिंह, अजय मावी, देवेंद्र, गौरव, अंकुर, तरुण और कॉन्स्टेबल दीपक, आकाश और महिला कॉन्स्टेबल अनुप्रिया की टीम ने पहाड़गंज स्थित एक होटल में छापा मारा। इस दौरान कुल्लू निवासी कुंदन लाल (40) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 1,136 ग्राम चरस बरामद की गई।

जांच में सामने आया कि कुंदन लाल इससे पहले वर्ष 2024 में हिमाचल के बिलासपुर जिले में एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। बरामद की गई चरस को वह दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाला था। पूछताछ के दौरान कुंदन लाल ने पूर्वी दिल्ली के निवासी गौरव वर्मा और पियूष कुमार उर्फ एलू के नाम बताए, जो इस प्रतिबंधित माल को रिसीव करने वाले थे। कुंदन के निशानदेही पर पुलिस ने 13 दिसंबर 2025 को दोनों को पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

बाद में कुंदन लाल ने चरस नेटवर्क के एक और सक्रिय सदस्य मनीष कुमार उर्फ मनीष ठाकुर का नाम उजागर किया। उसके अनुसार, चरस कुल्लू के छल्लाल और आसपास के पहाड़ी इलाकों से एकत्र की जाती थी और दिल्ली तक पहुंचाई जाती थी। इसके बाद, 18 दिसंबर को मजनू का टीला-आईएसबीटी कश्मीरी गेट क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने मनीष कुमार को पकड़ लिया। तलाशी में उसके बैग से 562 ग्राम चरस मिली। इसी के साथ इस मामले में चौथी गिरफ्तारी दर्ज हो गई।

पुलिस के अनुसार, समय रहते मिली सूचना और प्रभावी कार्रवाई के चलते एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह को तोड़ा गया। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सप्लाई चेन और पैडलर्स की पहचान करने में जुटी है। क्राइम ब्रांच ने स्पष्ट किया कि नशीली दवाओं के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई बिना किसी समझौते के जारी रहेगी और समाज को इस खतरे से बचाने के लिए आगे भी ऐसी सख्त पहल की जाती रहेगी।

Point of View

जो न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश में नशे की समस्या को दर्शाता है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक संगठित अपराध को नष्ट किया है, लेकिन इस तरह के नेटवर्कों के खिलाफ लड़ाई जारी है। समाज को इस खतरे से बचाने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
NationPress
20/12/2025

Frequently Asked Questions

इस मामले में कितने तस्कर गिरफ्तार हुए?
इस मामले में चार तस्कर गिरफ्तार हुए हैं।
पुलिस ने कितनी चरस बरामद की?
पुलिस ने 1.698 किलो चरस बरामद की।
इस नेटवर्क का मुख्य केंद्र कहाँ था?
यह नेटवर्क हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से संचालित हो रहा था।
क्या पुलिस ने पहले भी किसी तस्कर को गिरफ्तार किया था?
हाँ, कुंदन लाल को पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस की आगे की योजना क्या है?
पुलिस अन्य सहयोगियों और सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
Nation Press