क्या ललित मोदी ने 'सबसे बड़ा भगोड़ा' वीडियो के बाद भारत सरकार से माफी मांगी?
सारांश
Key Takeaways
- ललित मोदी और विजय माल्या का वीडियो विवाद का विषय बना।
- भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
- ललित मोदी ने माफी मांगी और कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।
- भारत सरकार भगोड़ों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
- ललित मोदी और विजय माल्या पर गंभीर कानूनी आरोप हैं।
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी का हाल ही में भगोड़े विजय माल्या के साथ एक वायरल वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में ललित मोदी ने अपने और माल्या के बारे में भारत पर तंज करते हुए कहा था कि वे सबसे बड़े भगोड़े हैं।
इस वीडियो को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इसके कुछ समय बाद, ललित मोदी ने यू-टर्न लेते हुए भारत सरकार से माफी मांगी।
सोमवार को ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर माफी मांगते हुए लिखा, "अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, खासकर भारत सरकार की, जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं, तो मैं माफी चाहता हूं। मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया और इसका ऐसा मतलब कभी नहीं था। एक बार फिर मैं दिल से माफी चाहता हूं।"
जिस वीडियो ने हंगामा खड़ा किया, वह विजय माल्या की बर्थडे पार्टी का है, जिसमें लंदन में ललित मोदी को यह कहते हुए सुना गया, "हम दो भगोड़े हैं, भारत के सबसे बड़े भगोड़े।"
ललित मोदी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "मुझे कुछ ऐसा करने दो, जिससे इंटरनेट फिर से ठप हो जाए। आप लोगों के लिए कुछ। जलन से अपना दिल जला लो।"
हालांकि, इस पोस्ट पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "भारत उन सभी भगोड़ों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो भारत में कानून के अनुसार वांछित हैं।"
ललित मोदी और विजय माल्या पर भारत में गंभीर आरोप हैं, जैसे कि टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग। ललित मोदी ने 2010 में भारत छोड़ दिया था, और उनके खिलाफ कई कानूनी मामले चल रहे हैं।
वहीं, विजय माल्या पर भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उन पर लगभग 9,000 करोड़ रुपए बकाया होने का आरोप है।