क्या जम्मू-कश्मीर में घरेलू उपभोक्ताओं को पुराने बिजली शुल्क पर ही बिल चुकाने की राहत मिली?

Click to start listening
क्या जम्मू-कश्मीर में घरेलू उपभोक्ताओं को पुराने बिजली शुल्क पर ही बिल चुकाने की राहत मिली?

सारांश

जम्मू-कश्मीर में घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है। सरकार ने 2025-26 के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने और समय-आधारित शुल्क व्यवस्था को टालने का निर्णय लिया है। यह कदम आम जनता के कल्याण के लिए है।

Key Takeaways

  • बिजली दरों में सामान्य वृद्धि नहीं होगी।
  • घरेलू उपभोक्ताओं से पुराने टैरिफ पर ही शुल्क लिया जाएगा।
  • डीओडी व्यवस्था फिलहाल लागू नहीं होगी।
  • सरकार जनता के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है।
  • अतिरिक्त सरचार्ज को रोक दिया गया है।

श्रीनगर, 2 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए वर्ष 2025-26 के लिए बिजली दरों में किसी भी प्रकार की सामान्य वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही टैरिफ ऑफ द डे (डीओडी) यानी समय-आधारित बिजली शुल्क व्यवस्था को भी फिलहाल लागू नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि सरकार लगातार जनता के कल्याण को प्राथमिकता दे रही है और बिजली को सस्ती बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस निर्णय के तहत घरेलू उपभोक्ताओं से पुराने बिजली टैरिफ पर ही शुल्क वसूला जाएगा और डीओडी व्यवस्था के तहत प्रस्तावित 20 प्रतिशत अतिरिक्त सरचार्ज को मौजूदा वित्त वर्ष में रोक दिया गया है।

इससे पहले गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्टेट प्रवक्ता इमरान नबी डार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नए टाइम ऑफ डे (टीओडी) पावर टैरिफ को रोकने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि यह उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार की जनता की भलाई और जिम्मेदार शासन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

गौरतलब है कि कश्मीर और जम्मू पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (केपीडीसीएल) ने संयुक्त विद्युत नियामक आयोग (जेईआरसी) के सामने याचिका दायर कर सुबह और शाम के पीक आवर्स में 20 प्रतिशत सरचार्ज बढ़ाने की मांग की थी। प्रस्ताव के अनुसार, यह अतिरिक्त शुल्क सुबह 6 से 9 बजे और शाम 5 से रात 10 बजे तक लागू किया जाना था। कृषि क्षेत्र को छोड़कर घरेलू उपभोक्ताओं, उद्योगों, सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपयोगिताओं पर यह सरचार्ज लगाने का प्रस्ताव था।

हालांकि, जम्मू-कश्मीर सरकार के हस्तक्षेप के बाद घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इस अतिरिक्त शुल्क को फिलहाल रोक दिया गया है। सरकार का कहना है कि वह आगे भी लोगों को सस्ती और सब्सिडी वाली बिजली उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाती रहेगी।

Point of View

बल्कि यह आर्थिक स्थिरता को भी बढ़ावा देता है। इसके माध्यम से सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने नागरिकों की जरूरतों का ध्यान रखती है।
NationPress
02/01/2026

Frequently Asked Questions

क्या जम्मू-कश्मीर में बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी?
जी हाँ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने 2025-26 के लिए बिजली दरों में किसी भी सामान्य वृद्धि नहीं करने का फैसला किया है।
क्या डीओडी व्यवस्था लागू होगी?
नहीं, वर्तमान में डीओडी (टैरिफ ऑफ द डे) व्यवस्था को लागू नहीं किया जाएगा।
सरकार का यह निर्णय क्यों लिया गया?
सरकार का यह निर्णय आम जनता के कल्याण और बिजली को सस्ती बनाए रखने के लिए लिया गया है।
Nation Press