क्या जनता फिर से बिहार में एनडीए सरकार लाएगी?: रोहन गुप्ता

सारांश
Key Takeaways
- कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है।
- भाजपा का दावा है कि वोट चोरी नहीं हुई।
- एनडीए सरकार के विकास कार्यों की सराहना।
- जनता का विश्वास एनडीए पर है।
- बिहार में जंगलराज समाप्त हो चुका है।
अहमदाबाद, २४ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इस तरह की बातें कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा, "कांग्रेस ने पहले भी बिहार में एसआईआर पर राजनीति की थी, लेकिन उनके साथी तेजस्वी यादव ने ही उनका साथ छोड़ दिया है। अब वह यह कह रहे हैं कि हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।"
रोहन गुप्ता ने कहा, "विपक्ष की राजनीति जनता के सामने पहले से उजागर हो चुकी है। राहुल गांधी ने दावा किया था कि ६,०१८ वोट डिलीट किए गए थे और बाद में एक ट्वीट में कहा गया कि ऐसा करने की कोशिश की गई। यह इस बात का सबूत है कि कथित चोरी कहां हुई। कांग्रेस पार्टी जो राजनीति कर रही है, यह दर्शाता है कि उनके पास अब कोई असली मुद्दा नहीं बचा।"
उन्होंने कहा कि कहीं भी वोटों की चोरी नहीं हुई है। यह सच है और सच रहेगा। जनता ने आपको नकार दिया है, और आप सोच रहे हैं कि वोटों की चोरी हुई है। अब जनता आप पर विश्वास नहीं कर रही है। इस तरह के बयानों का देना गलत है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष के पास जब तक कोई ठोस जानकारी न हो, तब तक इस तरह के बयान देना उचित नहीं है। जनता सब जान चुकी है और आपको बिहार चुनाव में इसका जवाब मिलने वाला है।
उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरीके से विकास हो रहा है, जनता ने देख लिया है कि एनडीए सरकार लगातार बिहार में विकास कर रही है। जनता फिर से बिहार में एनडीए की सरकार लाने जा रही है। पहले के समय में बिहार में जंगलराज चल रहा था, जो अब खत्म हो चुका है।