क्या झाबुआ में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ?
सारांश
Key Takeaways
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का आयोजन
- 'सरदार 150 यूनिटी मार्च' का उद्देश्य एकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना
- युवाओं को सरदार पटेल के योगदान से प्रेरित करना
- प्रतियोगिताओं का आयोजन युवाओं के लिए
- सरदार पटेल के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना
झाबुआ, 20 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के झाबुआ में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 'सरदार 150 यूनिटी मार्च' का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल और युवा कल्याण विभाग की मदद से जिला प्रशासन द्वारा “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।
इस 'सरदार 150 यूनिटी मार्च' की शुरुआत राजवाड़ा चौक से हुई और यह देवझीरी मंदिर पर समाप्त हुई।
इस मार्च में प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह और मंत्री निर्मला भूरिया भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करने के लिए यह यूनिटी मार्च आयोजित किया गया है। युवाओं को उनके जीवन, त्याग और राष्ट्र निर्माण के कार्यों को जानना महत्वपूर्ण है।
मंत्री शाह ने यह भी निर्देशित किया कि सरदार पटेल के जीवन पर आधारित वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए, जिसमें विशेष रूप से युवा भाग लें।
इस प्रतियोगिता में चयनित टॉप 100 लड़कियों एवं 100 लड़कों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया की शैक्षणिक यात्रा कराई जाएगी। उन्होंने खेल स्टेडियम निर्माण और जिम की सुविधा विकसित करने की भी बात की।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि सरदार पटेल के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का सबसे अच्छा माध्यम यह यात्रा है। इस कार्यक्रम में सांसद अनिता नागरसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
ज्ञात हो कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें पदयात्रा भी शामिल है। इस कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक और आम लोग शामिल हो रहे हैं।
इस विशेष अवसर पर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, "माई भारत" के माध्यम से देशभर में राष्ट्रीय गौरव की भावना, नागरिक जुड़ाव और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी 'सरदार 150 यूनिटी मार्च' का आयोजन कर रहा है।