क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया 13-14 दिसंबर को मुंबई-कोल्हापुर-बेलगावी के दौरे पर रहेंगे?
सारांश
Key Takeaways
- सिंधिया का दौरा 13-14 दिसंबर को होगा।
- स्थानीय जनसमूह से संवाद किया जाएगा।
- डाक विभाग की पहलों की समीक्षा की जाएगी।
- छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण होगा।
- ग्रामीण-शहरी कनेक्टिविटी को सुदृढ़ किया जाएगा।
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 13-14 दिसंबर को महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। यह दो दिनमहत्वपूर्ण पहलों की समीक्षा, स्थानीय जनसमूह से संवाद और सांस्कृतिक-ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन को समर्पित होगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री बेलगावी में सिंधिया छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया 13 दिसंबर को बॉम्बे जिमखाना में स्टांप विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद वे कोल्हापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। तत्पश्चात, सिंधिया कोल्हापुर में आयोजित ग्रामीण डाक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और महाराष्ट्र सर्किल ग्रामीण डाक सेवकों से वार्तालाप करेंगे। इसके बाद सिंधिया ज्योतिबा एवं महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन करेंगे।
प्रवास के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री बेलगावी में मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण कर उसे जनता के लिए समर्पित करेंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय नागरिकों के लिए एक विशेष गौरव का अवसर होगा, जिसमें व्यापक जनभागीदारी होगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह प्रवास ग्रामीण-शहरी कनेक्टिविटी, डाक सेवाओं के डिजिटलीकरण, जनसंवाद, एवं ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को समर्पित है। केंद्रीय मंत्री इस दौरे पर डाक विभाग के आधुनिकीकरण की प्रगति की समीक्षा, ग्रामीण डाक सेवकों से प्रत्यक्ष संवाद, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के ग्रामीण संपर्क तंत्र का अनुभव, स्थानीय धार्मिक स्थलों पर दर्शन और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण कर राष्ट्रनिर्माण की व्यापक संकल्प का आह्वान करेंगे।