क्या सीएम भूपेंद्र पटेल ने 16वें कांकरिया कार्निवल का उद्घाटन किया और अहमदाबाद को करोड़ों की विकास परियोजनाएं मिलीं?

Click to start listening
क्या सीएम भूपेंद्र पटेल ने 16वें कांकरिया कार्निवल का उद्घाटन किया और अहमदाबाद को करोड़ों की विकास परियोजनाएं मिलीं?

सारांश

कांकरिया कार्निवल-2025 का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया। इस अवसर पर अहमदाबाद में 526 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत हुई। जानें इस आयोजन की महत्वता और इसके पीछे की कहानी।

Key Takeaways

  • कांकरिया कार्निवल का उद्घाटन 25 दिसंबर को हुआ।
  • मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
  • अहमदाबाद में 526 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत हुई।
  • कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई।
  • परेड और ड्रोन शो ने दर्शकों का ध्यान खींचा।

अहमदाबाद, 25 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। कांकरिया कार्निवल-2025 ने गुरुवार को एक शानदार और जीवंत तरीके से अपनी शुरुआत की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कांकरिया लेकफ्रंट पर आयोजित समारोह में इस कार्निवल का औपचारिक उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अहमदाबाद शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए 526 करोड़ रुपए से अधिक के 109 सार्वजनिक विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण और नेतृत्व के कारण कांकरिया झील और कांकरिया कार्निवल आज अद्वितीय और बेजोड़ बन गए हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी के मार्गदर्शन में नागरिक सुविधाओं और शहरों की भलाई के लिए कई नए मील के पत्थर स्थापित किए गए हैं। कांकरिया कार्निवल जैसे आयोजनों ने शहरों में मनोरंजन के अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से मोदी ने अटल के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। सुशासन के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के मार्गदर्शन में अहमदाबाद को कांकरिया लेकफ्रंट, साबरमती रिवरफ्रंट, अटल ब्रिज, शॉपिंग फेस्टिवल, फ्लावर शो, काइट फेस्टिवल जैसे कई बड़े और आकर्षक प्रोजेक्ट मिले हैं। उनकी इच्छा है कि शहरों में नागरिकों को बेहतर मनोरंजन और सुविधाएं मिलें, जिससे लोगों का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़े। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि गुजरात ने नागरिकों की भलाई के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि पहले कांकरिया की पहचान सिर्फ एक झील तक सीमित थी, लेकिन नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण ने इसे पूरी तरह बदल दिया। कांकरिया कार्निवल की शुरुआत के बाद आज यह आयोजन 'विरासत भी, विकास भी' के मंत्र का जीवंत उदाहरण बन चुका है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में 42 लाख से अधिक पर्यटक कांकरिया लेकफ्रंट घूमने आए थे। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई बनाए रखने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील भी की।

इस मौके पर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) और अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (ओयूडीए) के तहत 526.78 करोड़ रुपए के कुल 109 विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।

इनमें एएमसी के 196.73 करोड़ रुपए के 88 कार्यों का उद्घाटन और 150.46 करोड़ रुपए के 12 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। वहीं, एयूडीए के तहत गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 5.25 करोड़ रुपए के 3 कार्यों का उद्घाटन और 174.34 करोड़ रुपए के 6 कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस तरह दोनों एजेंसियों के माध्यम से अहमदाबाद और आसपास के क्षेत्रों को बड़ी विकास सौगात मिली।

अहमदाबाद की मेयर प्रतिभाबेन जैन ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकरिया को शहरवासियों की खुशी और आनंद का केंद्र बनाने के लिए कार्निवल की शुरुआत की थी। आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हाथों 16वें कांकरिया कार्निवल का शुभारंभ हुआ है, जो शहर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इसे नागरिकों के लिए विकास और सामुदायिक सुविधाओं की बड़ी सौगात बताया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने टीबी-फ्री इंडिया अभियान के तहत पोषण किट भी वितरित कीं। मेयर ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ सभी देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दीं।

कांकरिया कार्निवल की शुरुआत में निकाली गई कार्निवल परेड लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। 'लोकल से ग्लोबल' थीम पर आधारित इस परेड ने शहरवासियों का दिल जीत लिया। इसके बाद आयोजित ड्रोन शो और लाइट एंड साउंड शो ने कांकरिया के आसमान को रोशनी से भर दिया। ड्रोन से बने आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी अभियान, ओलंपिक्स, क्लीन सिटी और अटल जी से जुड़े दृश्य लोगों के लिए खास आकर्षण रहे। देशभक्ति गीतों के बीच हुए कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कीर्तिदान गढ़वी की प्रस्तुति ने समां बांध दिया।

Point of View

जो न केवल स्थानीय विकास को दर्शाता है, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे बदलावों का भी एक साक्ष्य है। यह आयोजन नागरिकों के लिए खुशियों और सामुदायिक सौहार्द का प्रतीक है।
NationPress
25/12/2025

Frequently Asked Questions

कांकरिया कार्निवल-2025 कब आयोजित हुआ?
कांकरिया कार्निवल-2025 का उद्घाटन 25 दिसंबर 2025 को किया गया।
कौन से प्रमुख विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया?
इस अवसर पर 526 करोड़ रुपए के 109 विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।
कांकरिया कार्निवल का महत्व क्या है?
यह आयोजन शहरवासियों के लिए मनोरंजन और विकास का बड़ा स्रोत है।
कौन से प्रमुख लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए?
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मेयर प्रतिभाबेन जैन प्रमुख रूप से शामिल हुए।
कांकरिया कार्निवल में क्या खास था?
इसमें परेड, ड्रोन शो और लाइट एंड साउंड शो जैसे आकर्षण शामिल थे।
Nation Press