क्या केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों को 6966 उपकरण वितरित किए?

Click to start listening
क्या केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों को 6966 उपकरण वितरित किए?

सारांश

लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने 6966 सहायक उपकरण वितरित किए। यह उपकरण दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने का एक प्रयास है। जानें इस समारोह की खास बातें और लाभार्थियों की प्रतिक्रियाएं।

Key Takeaways

  • केंद्रीय राज्य मंत्री ने 6966 उपकरण वितरित किए।
  • कार्यक्रम ने दिव्यांगता के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाई।
  • सरकार के प्रयासों का महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
  • ईलिम्को ने विभिन्न योजनाओं के तहत उपकरणों का वितरण किया।
  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

लखनऊ, 30 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। एशिया की सबसे बड़ी मंडियों में से एक सातनपुर मंडी परिसर में कृत्रिम अंग उपकरण संस्था भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के तहत वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मुकेश राजपूत ने की।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने इस समारोह में कुल 6966 सहायक उपकरण एवं यंत्र वितरित किए, जिनकी कुल कीमत 263.33 लाख रुपये है। वितरित किए गए उपकरणों में 221 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 615 ट्राइसाइकिल, 416 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 09 सीपी चेयर, 592 बैसाखी, 1002 छड़ी, 18 ब्रेलकेन, 05 रोलेटर, 622 कान की मशीन, 04 टीएलएम किट, 15 सुगम्य केन, 02 एडीएल किट, 01 सेल फोन, 282 कुर्सी कमोड, 446 सिलिकोन तकिया, 1634 नी ब्रेस, 40 स्पाइनल सपोर्ट, 786 एलएल बेल्ट, 15 वॉकिंग स्टिक सीट, 142 सर्वाइकल कॉलर, 28 टेट्रापोड, 35 ट्राईपोड, और 36 फोल्डेबल वॉकर शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा व्यक्तिगत रूप से 13 लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर तथा कान की मशीन वितरित की गई।

डीएम ने बताया कि दिव्यांगजन को कभी भी असहाय नहीं समझना चाहिए, क्योंकि सरकार एवं प्रशासन हमेशा उनके साथ है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने अपनी टिप्पणी में कहा कि प्रधानमंत्री ने दिव्यांगता की श्रेणियों को 7 से बढ़ाकर 21 कर दिया है, जिससे समाज में एक नई सोच का आरंभ हुआ है। एलिम्को द्वारा भारत सरकार, राज्य सरकार, सांसद निधि और कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत सहायक उपकरणों का वितरण किया जाता है। इस कार्यक्रम में एनएकेपी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार, जीएम एलिम्को, जिला विकास अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Point of View

बल्कि समाज में समावेशिता का एक मजबूत संकेत भी है।
NationPress
30/09/2025

Frequently Asked Questions

इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था?
इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठजन और दिव्यांगजन को नि:शुल्क सहायक उपकरण प्रदान करना है।
कौन से उपकरण वितरित किए गए?
कार्यक्रम में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन समेत कई उपकरण वितरित किए गए।
कौन-कौन सी योजनाएँ शामिल थीं?
इसमें राष्ट्रीय वयोश्री योजना और एडिप योजना शामिल थीं।
इस कार्यक्रम में कौन उपस्थित थे?
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, सांसद मुकेश राजपूत, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
क्या यह कार्यक्रम केवल एक बार का था?
नहीं, यह कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किया जाता है ताकि दिव्यांगजन की सहायता की जा सके।