क्या खरमास के बाद जदयू में भारी भगदड़ होगी? नीरज कुमार को राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का जवाब
सारांश
Key Takeaways
- जदयू में टूट का खतरा बढ़ रहा है।
- राबड़ी-लालू परिवार को अपमानित किया जा रहा है।
- जासूसी के आरोप गंभीर हैं।
- राजद प्रवक्ता की भाषा में कड़ापन है।
- राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप आम हैं।
पटना, 29 दिसंबर (आईएएनए)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने राबड़ी आवास से स्थानांतरण के संबंध में जांच की मांग पर जदयू नेता नीरज कुमार को कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जासूसी कराई जा रही है और राबड़ी-लालू परिवार को लगातार अपमानित किया जा रहा है।
जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भवन निर्माण विभाग को एक पत्र लिखकर सरकारी संपत्ति की निगरानी की मांग की थी। इस पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "वह टेंट शामियाना लगाकर वहीं तंबू गाढ़ लें और निगरानी करते रहें।"
उन्होंने कहा कि ये सब लोग व्याकुल बने हुए हैं। दरअसल, जदयू में टूट का खतरा बना हुआ है। खरमास के बाद जदयू में भारी भगदड़ होगी, इसी वजह से ये लोग बेचैन हैं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और विधान परिषद में विपक्ष की नेता हैं। उनके घर में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं, लेकिन उन्हें लगातार अपमानित किया जा रहा है। जासूसी कराई जा रही है और भवन निर्माण विभाग को नकारा साबित करने की कोशिश की जा रही है। इसका मतलब यह हुआ कि भवन निर्माण किसी चीज को नहीं देखता है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर राजद प्रवक्ता ने कहा, "हिंदुओं को किसी के ज्ञान की जरूरत नहीं है। हिंदुस्तान में हिंदुओं को कोई डरा नहीं सकता और न ही कोई उनका कुछ बिगाड़ सकता है। सनातन और हिंदुओं पर जो लोग ज्ञान दे रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि यह देश संविधान से चलेगा, किसी के ज्ञान या उपदेश से नहीं।"
मृत्युंजय तिवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राहुल गांधी को लेकर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "गृहमंत्री को भाजपा के पुराने दिन याद करने चाहिए, जब संसद में उनकी संख्या सिर्फ दो हुआ करती थी। लोकतंत्र में हार-जीत चलती रहती है, लेकिन जो लोग खुशफहमी में रहते हैं और जीत के बाद जरूरत से ज्यादा अभिमान पाल लेते हैं, जनता उन्हें अर्श से फर्श पर भी पहुंचा देती है।"
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा, "हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, हिंदुओं की जानें जा रही हैं और सरकार तमाशा देख रही है। यह सरकार पूरी तरह से फेल है और अपने हिंदुओं की भी सुरक्षा नहीं कर पा रही है।"