क्या 'खेसारी' को ड्राइवर रखना चाहते हैं मनोज तिवारी? निरहुआ ने बातों ही बातों में साधा निशाना
सारांश
Key Takeaways
- मनोज तिवारी और निरहुआ के बीच मजेदार बातचीत।
- खेसारी पर चुटकी लेते हुए निरहुआ का बयान।
- बिहार विधानसभा चुनाव में खेसारी की हार।
- कपिल शर्मा के शो में मजेदार माहौल।
- राजनीतिक और मनोरंजन जगत की चर्चा।
मुंबई, 10 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन की शुरुआत हो चुकी है, और काउच पर नए-नए मेहमानों को देखा जा रहा है।
हाल ही में शो में सांसद मनोज तिवारी, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव और पवन सिंह ने हिस्सा लिया। इस शो में तीनों ने खूब मस्ती की, लेकिन निरहुआ ने नाम लेकर खेसारी पर कटाक्ष किया है।
शो में मनोज तिवारी के ड्राइवर के बारे में एक मजेदार चर्चा हुई। कपिल शर्मा ने मनोज तिवारी से ऑडियंस द्वारा भेजे गए सवाल पूछे। एक फैन ने कहा कि आपका ड्राइवर रैली में गाड़ी को गलत दिशा में ले जा रहा था, इससे बेहतर होगा कि आप हमें ड्राइवर रख लें। यह सुनकर मनोज तिवारी ने हाथ जोड़ लिए, लेकिन निरहुआ ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर नाम खेसारी होता, तो शायद इस पर विचार किया जाता। इस पर पवन सिंह भी हंस पड़े।
दरअसल, शो में दिनेश लाल यादव ने बताया कि मनोज तिवारी केवल सुपरस्टारों को ड्राइवर की नौकरी देते हैं। उनके पहले ड्राइवर का नाम रवि था, दूसरे का पवन और जो अब है उसका नाम दिनेश है। यह सुनकर सभी हंस पड़े, लेकिन मनोज तिवारी ने कहा कि यह केवल इत्तेफाक है और अब तो दिनेश भी नौकरी छोड़कर जा चुका है।
गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ा था और मनोज तिवारी, रवि किशन, और पवन सिंह पर जमकर हमला किया था। उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी विवादित बयान दिया था, जिसे निरहुआ ने अच्छे से भुनाया था। उनका कहना था कि जो राम का सगा नहीं है, वह देश का कैसे होगा? आरजेडी के नेता राम मंदिर के निर्माण पर सवाल उठा रहे हैं, ऐसे लोग देश में रहने लायक नहीं हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव में खेसारी को भाजपा के टिकट से उतरी छोटी कुमारी से हार का सामना करना पड़ा था।