क्या झारखंड के खूंटी में युवक की हत्या कर शव नदी में फेंका गया?

सारांश
Key Takeaways
- युवक की हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
- हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी सबूत बरामद किए हैं।
- घटना ने समाज में सुरक्षा और सहिष्णुता पर सवाल उठाए हैं।
- युवक की पहचान सोनू उरांव के रूप में हुई है।
रांची, 21 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। झारखंड के खूंटी जिला के रनिया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसका शव नदी में फेंक दिया गया। शव बरामद होने के चार दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि 18 अगस्त को उलिहातु बड़काटोली गांव के पास कारो नदी में एक युवक का शव मिला था। उसकी पहचान जरियागढ़ थाना क्षेत्र के सोटेया गांव निवासी सोनू उरांव (25) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में माना गया था कि सोनू की मौत नदी में डूबने से हुई। इस संबंध में अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन तहकीकात के दौरान खुलासा हुआ कि यह हत्या का मामला है।
एसपी ने बताया कि सोनू की हत्या 14 अगस्त को की गई थी और शव को बाद में नदी में फेंक दिया गया। इस मामले में चार आरोपियों सनिका मुंडा, मधु मुंडा, काचु मुंडा और जगन मुंडा को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी जरियागढ़ थाना क्षेत्र के सोटेया गांव के निवासी हैं। सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
बताया गया कि सोनू उरांव अपने साथी सनिका मुंडा के साथ मोटरसाइकिल से खूंटी जिला मुख्यालय आया था। शाम को सनिका उसे तोरपा ले गया, वहां उसे शराब पिलाई गई। इसके बाद बीयर की बोतल से सिर पर वार कर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई है।
एसडीपीओ तोरपा खिस्तोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल और अन्य स्थानों से मृतक की मोटरसाइकिल, हत्या में प्रयुक्त टूटी बीयर की बोतलें, मृतक की चप्पल, चार मोबाइल फोन, डिस्पोजल गिलास, सिगरेट के टुकड़े, माचिस की तीलियां, शराब की बोतल का ढक्कन और मृतक के दस्तावेज (आधार, पैन, स्कूल आईडी, डेबिट कार्ड, पर्स व फोटो) बरामद किए हैं।