क्या कोलकाता में मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला उजागर हुआ? ईडी की टीबीएमएल सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई

Click to start listening
क्या कोलकाता में मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला उजागर हुआ? ईडी की टीबीएमएल सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई

सारांश

कोलकाता में मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें ईडी ने टीबीएमएल सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई की है। विभिन्न कंपनियों ने फर्जी दस्तावेजों और सरकारी एंजेंसियों की मदद से सैकड़ों करोड़ रुपए विदेश भेजे। जानें पूरी कहानी और इसके पीछे का सच।

Key Takeaways

  • ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
  • फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर सैकड़ों करोड़ रुपए विदेश भेजे गए।
  • सरकारी मान्यता प्राप्त वैल्यूअर और कस्टम हाउस एजेंट की मिलीभगत सामने आई है।

कोलकाता, 2 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कोलकाता में एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले का पर्दाफाश किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 के तहत ट्रेड-बेस्ड मनी लॉन्ड्रिंग (टीबीएमएल) सिंडिकेट के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में एक शिकायत दर्ज करवाई है.

यह कार्रवाई 28 नवंबर 2025 को की गई, जिसमें मेसर्स येकनेल एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कई एंटिटीज को आरोपी बनाया गया है.

ईडी की जांच में सामने आया कि इन कंपनियों ने गलत तरीके से सैकड़ों करोड़ रुपए विदेश भेजे। उन्होंने सस्ते पत्थरों को कीमती पत्थर बताकर फर्जी दस्तावेज बनाए और ज्यादा कीमत दिखाकर पैसा बाहर भेजा। इसके लिए उन्होंने सरकारी मान्यता प्राप्त वैल्यूअर और कस्टम हाउस एजेंट की मदद ली, जिन्होंने फर्जी रिपोर्ट और ओवर-इनवॉइस्ड कागज तैयार किए.

ईडी ने पाया कि इस धोखाधड़ी में सरकारी मंजूरशुदा वैल्यूअर और कस्टम हाउस एजेंट (सीएचए) की भी मिलीभगत थी, जिन्होंने ओवर-इनवॉइस्ड इंपोर्ट डॉक्यूमेंट और फर्जी वैल्यूएशन रिपोर्ट तैयार की। इसके आधार पर कंपनियों ने अपराधों से उत्पन्न क्राइम की कमाई (पीओसी) को विदेशों में भेजा.

जांच से यह भी सामने आया कि भारत में पहले कई शेल कंपनियों के माध्यम से बड़ी मात्रा में धनराशि जमा की गई, जिसे बाद में कथित इंपोर्ट पेमेंट के नाम पर विदेश भेज दिया गया। इस तरीके से सिंडिकेट ने वैध व्यापार की आड़ में देश से बाहर अवैध रूप से फंड निकालने का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर रखा था.

ईडी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लगभग 3.98 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्तियों पर अस्थायी कुर्की जारी की है। इसमें एक रेजिडेंशियल फ्लैट भी शामिल है। इन संपत्तियों को उस धनराशि के बराबर माना गया है, जो टीबीएमएल ऑपरेशन के तहत शेल कंपनियों के माध्यम से भेजी गई थी.

एजेंसी के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क में शामिल अन्य एंटिटीज और व्यक्तियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है। साथ ही, भारत और विदेश में क्राइम की कमाई (पीओसी) के अंतिम उपयोग और उसके प्रवाह का पता लगाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है.

Point of View

बल्कि देश की आर्थिक सुरक्षा को भी प्रभावित करता है। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का उद्देश्य ऐसे तत्वों को पकड़ना है जो वैध व्यापार के पीछे छिपकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। हमें इस दिशा में सतर्क रहना होगा।
NationPress
07/12/2025

Frequently Asked Questions

ईडी ने किस कानून के तहत कार्रवाई की?
ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 के तहत कार्रवाई की।
सिंडिकेट ने कैसे पैसे भेजे?
सिंडिकेट ने सस्ते पत्थरों को कीमती पत्थर बताकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए पैसे विदेश भेजे।
कितनी संपत्तियों पर कुर्की की गई है?
लगभग 3.98 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्तियों पर अस्थायी कुर्की की गई है।
Nation Press