क्या कोयंबटूर में भाषण रोककर पीएम मोदी ने बच्चियों की तारीफ की?
सारांश
Key Takeaways
- प्रधानमंत्री मोदी ने युवा पीढ़ी को सराहा।
- छात्राओं ने भविष्य की आर्थिक स्थिति के बारे में लिखा।
- कार्यक्रम में तालियों से पंडाल गूंज उठा।
- छात्राओं की सोच को सरकार ने महत्व दिया।
- सकारात्मक संदेश के साथ यह घटना लोगों को प्रेरित करती है।
कोयंबटूर, 19 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। कोयंबटूर में एक किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपना भाषण रोककर दो स्कूली छात्राओं की ओर लोगों का ध्यान खींचा। दोनों छात्राएं एक बैनर के साथ भीड़ में बैठी थीं। जब पीएम मोदी की उन पर नजर पड़ी तो उन्होंने भाषण रोककर उनकी चर्चा की।
श्रींगा और मिथरा नाम की दोनों छात्राएं देश की आर्थिक प्रगति की सराहना करते हुए हाथ से लिखा बैनर लेकर आई थीं। उस पर लिखा था, “जब मैं स्नातक हो जाऊंगी, तब भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में दूसरे स्थान पर होगी और जब मैं रिटायर हो जाऊंगी तब यह पहले स्थान पर होगी। आपकी दूरदर्शिता के लिए धन्यवाद।”
अपने संबोधन के दौरान जब प्रधानमंत्री की नजर बैनर पर पड़ी तो उन्होंने उसे मंच पर लाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारियों ने लड़कियों से बैनर लेकर मंच तक पहुंचा दिया।
इसके बाद वहां मौजूद लोग ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों स्कूली छात्राओं की ओर हाथ उठाया और कहा कि वे काफी देर से बैनर उठाए हुए हैं और उनके हाथ थक गए होंगे। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को तुरंत बैनर लाने का निर्देश दिया।
जैसे ही उनके हिंदी भाषण का तमिल में अनुवाद हुआ, लड़कियां मुस्कुरा पड़ीं। वहां मौजूद लोग इस नजारे को देखकर काफी उत्साहित थे। कार्यक्रम के बाद लड़कियों ने मीडिया से भी बातचीत की। कक्षा 8 की छात्रा श्रींगा ने कहा, “जब मैं स्नातक हो जाऊंगी, तब भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में दूसरे स्थान पर होगी और जब मैं रिटायर हो जाऊंगी तब यह पहले स्थान पर होगी। मैं इस भविष्य के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं।”
वहीं, मिथरा का कहना था कि उन्होंने संदेश लिखने में मदद की थी। दोनों ने मिलकर बैनर तैयार किया था। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मानना है कि जब तक वे मतदान करने के योग्य होंगी, तब तक भाजपा का चुनाव चिन्ह, कमल, तमिलनाडु में खिल जाएगा।
बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।