क्या कच्छ का धोरडो सोलर विलेज बन गया है? प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण!

Click to start listening
क्या कच्छ का धोरडो सोलर विलेज बन गया है? प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण!

सारांश

कच्छ का धोरडो गांव, जो यूएनडब्लूटीओ द्वारा 'बेस्ट टूरिज्म विलेज' के रूप में मान्यता प्राप्त है, का 100% सोलराइजेशन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को इसका लोकार्पण करेंगे। जानिए इस परियोजना से ग्रामीणों को क्या लाभ होगा।

Key Takeaways

  • धोरडो गांव का 100% सोलराइजेशन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकार्पण
  • ग्रामीणों को आर्थिक लाभ
  • सोलर रूफटॉप की क्षमता में वृद्धि
  • बिजली बिल में बचत की संभावना

गांधीनगर, 19 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्लूटीओ) द्वारा ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज' के रूप में सम्मानित कच्छ के धोरडो गांव का 100 प्रतिशत सोलराइजेशन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को भावनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम के दौरान इसका लोकार्पण करेंगे।

महत्वपूर्ण है कि मेहसाणा के मोढेरा, खेडा के सुखी और बनासकांठा के मसाली गांव के बाद धोरडो राज्य का चौथा सोलर विलेज बना है।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत धोरडो गांव में 100 प्रतिशत आवासीय विद्युत कनेक्शनों का सोलराइजेशन किया गया है। इससे सोलर रूफटॉप की राज्य की क्षमता में वृद्धि होगी और धोरडो के आवासीय घर अपनी खुद की बिजली उत्पन्न करने में सक्षम होंगे। इस परियोजना के जरिये धोरडो के 81 आवासीय घरों के लिए 177 किलोवाट की सोलर रूफटॉप कैपेसिटी प्रदान की जाएगी।

गुजरात सरकार के अनुसार, इस परियोजना के कारण गांव के प्रत्येक बिजली उपभोक्ता को वार्षिक 16,064 रुपए का आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है। इस परियोजना के माध्यम से वार्षिक 2 लाख 95 हजार यूनिट बिजली उत्पादन की संभावना है। इसके चलते ग्रामीणों के बिजली बिल में बचत होगी और अतिरिक्त उत्पादित बिजली से आय भी होगी। हर साल बिजली बिल में बचत और अतिरिक्त बिजली की बिक्री से 13 लाख रुपए से अधिक का लाभ होने की संभावना है।

इस विषय पर धोरडो गांव के सरपंच मियां हुसैन ने कहा, "यह (धोरडो) एक दूरस्थ गांव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के प्रयासों से इस गांव में कई विकास कार्य हुए हैं। अब पूरे गांव के घरों में सोलर रूफटॉप लगने से लोगों का बिजली बिल काफी कम हो जाएगा और इससे गांव के लोगों को बहुत लाभ होगा। सरकार की सब्सिडी और बैंक ऋण के माध्यम से गांव के लोगों का बिजली खर्च न्यूनतम हो गया है। इस कार्य से गांव के लोगों में खुशी की लहर है।

Point of View

बल्कि यह ग्रामीणों के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस प्रकार के परियोजनाओं से ऊर्जा स्वतंत्रता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ता है।
NationPress
19/09/2025

Frequently Asked Questions

धोरडो गांव का सोलराइजेशन कब हुआ?
धोरडो गांव का 100% सोलराइजेशन 20 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित किया जाएगा।
इस परियोजना से ग्रामीणों को क्या लाभ होगा?
इस परियोजना से हर बिजली उपभोक्ता को वार्षिक 16,064 रुपए का आर्थिक लाभ होगा, और बिजली बिल में बचत होगी।
धोरडो गांव का सोलराइजेशन कौन सी योजना के अंतर्गत किया गया है?
यह सोलराइजेशन प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत किया गया है।