क्या दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार? पीएम मोदी की रैली के बाद बोले दिलीप जायसवाल
सारांश
Key Takeaways
- दिलीप जायसवाल का दावा: एनडीए सरकार दो तिहाई बहुमत से बनेगी।
- पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर जनता का बढ़ा विश्वास।
- उपेंद्र कुशवाहा का उत्साहजनक बयान।
- राजद पर आरोप: अपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट।
- बिहार में एनडीए का समर्थन मजबूत होता दिख रहा है।
आरा, 2 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरा में आयोजित भव्य रैली के बाद दिलीप जायसवाल ने यह दावा किया कि इस बार बिहार में एनडीए सरकार दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत से बनेगी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने राष्ट्र प्रेस को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार के विकास के लिए जो प्रयास किए हैं, उस पर जनता का विश्वास और भी मजबूत हुआ है।
उन्होंने आत्मविश्वास से कहा, "इस बार बिहार के लोग दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाएंगे।"
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने भी पीएम मोदी की आरा रैली को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि बिहार के हर जिले में जहां-जहां पीएम मोदी की रैली हो रही है, वहां जनता का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कुशवाहा ने कहा, "आरा की धरती पर भी आज लाखों की भीड़ उमड़ी है। यह साफ संदेश है कि बिहार के लोग फिर से एनडीए सरकार देखना चाहते हैं। इसी वजह से इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचे हैं।"
लोजपा (रामविलास) नेता हुलास पांडेय ने भी मोदी की रैली को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी खुद बिहार आकर एनडीए प्रत्याशियों को आशीर्वाद दे रहे हैं। उनके आगमन से पूरे प्रदेश में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। अब यह तय है कि बिहार की जनता सबसे अधिक सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाएगी।"
दूसरी ओर, तेजस्वी यादव ने एक बयान में कहा था कि 14 तारीख को रिजल्ट आएगा, 18 को हमारी शपथ होगी और 26 नवंबर तक सभी अपराधी जेल में होंगे। इस पर पलटवार करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने तंज कसा कि तेजस्वी की बातें मुंगेरी लाल के हसीन सपनों जैसी हैं।
उन्होंने कहा, "वह खुद का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि खुद राजद ने कई अपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है।"