क्या डबल इंजन की सरकार वादों को पूरा करने में नाकाम है? : प्रीतम सिंह

सारांश
Key Takeaways
- डबल इंजन की सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है।
- नैनीताल की घटना ने भाजपा की सत्ता के खिलाफ सवाल उठाए हैं।
- जनता में पीएम मोदी के वादों पर विश्वास नहीं रहा है।
देहरादून, 16 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
उन्होंने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि डबल इंजन की सरकार जो कहती है, उसे पूरा नहीं कर पाती। भाजपा सरकार की करनी और कथनी में बड़ा अंतर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से कई बड़े वादे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने में नाकाम रहते हैं। साल 2014 से अब तक जितने भी वादे भाजपा सरकार ने किए, उन्हें पूरा करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पीएम मोदी हर साल लाल किले से बड़े-बड़े ऐलान करते हैं और पुराने वादों को भूल जाते हैं। अब जनता को पीएम मोदी की बातों पर भरोसा नहीं रहा है। देश और प्रदेश में सिर्फ जुमलों की सरकार चल रही है।
उन्होंने नैनीताल की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर हैं। नैनीताल में जिस प्रकार असामाजिक तत्वों ने सत्ता के इशारे पर पुलिस बल के सामने जिला पंचायत सदस्य के अपहरण की कोशिश की, वह चिंताजनक है। इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है। मेरा मानना है कि किसी भी सदस्य को घूमने के लिए 10 लोग बहलाकर नहीं ले जा सकते। सरकार और पुलिस बल के दबाव में उनसे इस तरह का बयान दिलवाया जा रहा है।
वास्तव में, नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्यों के किडनैप मामले में एक नया मोड़ आया है। रोचक बात यह है कि किडनैप किए गए सदस्यों ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि हम अपनी मर्जी से घूमने गए हैं। हम जल्द लौटेंगे और सोशल मीडिया पर किडनैप होने की अफवाह फैलाई जा रही है।