क्या एनडीए में नेतृत्व की कमी है और नकारात्मकता फैलाना उनका एकमात्र एजेंडा है? - कृष्णा अल्लावरु
सारांश
Key Takeaways
- महागठबंधन का संकल्प पत्र जारी हुआ है।
- एनडीए में नेतृत्व की कमी का आरोप।
- महिलाओं के लिए 2500 रुपए की आर्थिक सहायता।
- तेजस्वी यादव सीएम उम्मीदवार होंगे।
- बिहार को भाजपा-जदयू के कुशासन से निकालने का लक्ष्य।
पटना, 29 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में महागठबंधन ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र पर टिप्पणी करते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने एनडीए पर तीखा प्रहार किया है।
कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि एनडीए में नेतृत्व की कमी है। वे केवल नकारात्मकता फैलाने में ही जुटे हुए हैं, जबकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। दूसरी ओर, महागठबंधन बिहार के लोगों के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों और मजदूरों के लिए स्पष्ट योजनाएँ शामिल हैं।
तेजस्वी यादव के साथ हमारी सक्षम टीम सभी वादों को पूरा करने के लिए तैयार है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने एनडीए पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष में नेतृत्व का अभाव है और वह केवल नकारात्मकता फैलाने में लगा हुआ है। एनडीए ने अभी तक नीतीश कुमार को अपना चेहरा घोषित नहीं किया है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे या कोई अन्य? वहीं, हमने बिहार की जनता को बताया है कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और जो वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।
उन्होंने एनडीए से सवाल करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों से नीतीश कुमार बिहार का नेतृत्व कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने कितने रोजगार सृजित किए हैं और जनहित में कौन-कौन से कार्य किए हैं, इसके जवाब दें।
उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि मतदाता हमारे एजेंडे को पहचानेंगे। हम महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक सहायता देंगे।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'नौकरी के लिए तैयार हो जाएं, महागठबंधन सरकार आ रही है।' 20 महीने के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। बिहार को बदलने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि महागठबंधन का मेनिफेस्टो जारी किया गया है। हमारा उद्देश्य बिहार को भाजपा-जदयू के कुशासन से बाहर निकालकर, प्रत्येक बिहारवासी को सम्मान, सुरक्षा, सुविधा और उचित अवसर प्रदान करना है।