क्या राहुल गांधी के पास अब कोई काम नहीं बचा है? दीया कुमारी ने विपक्ष पर कसा तंज

Click to start listening
क्या राहुल गांधी के पास अब कोई काम नहीं बचा है? दीया कुमारी ने विपक्ष पर कसा तंज

सारांश

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सफाई अभियान के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। क्या वाकई राहुल गांधी के पास कोई मुद्दे नहीं हैं? आइए जानते हैं इस सफाई अभियान में क्या-क्या हुआ।

Key Takeaways

  • स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
  • सफाईकर्मियों का सम्मान करना आवश्यक है।
  • कांग्रेस को जनता के मुद्दे उठाने चाहिए।
  • राजनीतिक जिम्मेदारी का पालन आवश्यक है।
  • विपक्ष को गुमराह करने की बजाय मुद्दों पर काम करना चाहिए।

जयपुर, 18 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार सुबह सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जयपुर के जंतर-मंतर पर सफाई अभियान का आयोजन किया। स्वदेशी अभियान के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हमें बाहरी वस्तुएं इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई काम नहीं बचा है।

सफाई अभियान के दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों का सम्मान किया और उनकी समस्याओं को सुना। दीया कुमारी ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए और सफाईकर्मियों का सम्मान करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें जो संदेश दिया, उसका पालन करना एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि एक बेहतर राष्ट्र के लिए हमारा योगदान इसे और बड़ा बनाता है। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेशों का पालन करना हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है।

राहुल गांधी को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। जब विधानसभा में चर्चा होती है, तब उनके पास कोई मुद्दा नहीं होता। अब ये लोग केवल कैमरे का मुद्दा उठा रहे हैं। जनता के मुद्दे उठाना इनके लिए कठिन हो गया है।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सदन में जनता के मुद्दे उठाती तो लाभ हो सकता था, लेकिन न उनके नेता सदन में आते हैं न ही कोई ठोस मुद्दा उठाते हैं।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए दीया कुमारी ने कहा कि जनता जान चुकी है कि विपक्ष देश के लोगों को गुमराह कर रहा है और निम्न स्तर की राजनीति कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी कभी वोट चोरी का मुद्दा उठाते हैं, कभी कुछ और, लेकिन ये सब कांग्रेस के लिए काम नहीं करेगा। बिहार की जनता बहुत जल्द इन्हें जवाब देगी। विपक्ष को पिछले चुनाव से कुछ सीख लेना चाहिए था, पर उन्होंने इससे कोई शिक्षा नहीं ली।

Point of View

NationPress
03/11/2025

Frequently Asked Questions

दीया कुमारी ने सफाई अभियान में क्या कहा?
उन्होंने सफाईकर्मियों का सम्मान किया और राहुल गांधी की कांग्रेस पर तंज कसा कि उनके पास कोई काम नहीं बचा है।
क्या राहुल गांधी के पास मुद्दे नहीं हैं?
दीया कुमारी का कहना है कि राहुल गांधी और कांग्रेस के पास सदन में उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।