क्या 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' उत्तर प्रदेश को बना रहा है ग्रोथ इंजन?

Click to start listening
क्या 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' उत्तर प्रदेश को बना रहा है ग्रोथ इंजन?

सारांश

उत्तर प्रदेश में 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' के उद्घाटन के साथ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को विकास की नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने का आश्वासन दिया। इस आयोजन में 80 देशों के 550 से अधिक खरीदार शामिल हो रहे हैं, जो प्रदेश की आर्थिक संभावनाओं को उजागर करते हैं।

Key Takeaways

  • यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में ८० देशों के ५५० खरीदार शामिल हैं।
  • सीएम योगी ने जीएसटी रिफॉर्म की सफलता को रेखांकित किया।
  • उत्तर प्रदेश अब ग्रोथ इंजन बन चुका है।
  • यह आयोजन प्रदेश की आर्थिक पहचान को वैश्विक स्तर पर स्थापित कर रहा है।
  • निवेश के लिए उत्तर प्रदेश एक आकर्षक गंतव्य बन रहा है।

ग्रेटर नोएडा, २५ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' के उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म’ लागू करने और प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों एवं मध्यम वर्ग को दीपावली पूर्व उपहार प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।

सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा कि जुलाई २०१७ में लागू 'वन नेशन, वन टैक्स' की परिकल्पना ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि मार्केट में नई जीवंतता आई है, उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ा है और परंपरागत उद्योगों को नया जीवन मिला है।

उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी की 'अंत्योदय से राष्ट्रोदय' की प्रेरणा को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो मूर्त रूप दे रहा है। 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' की दिशा में 'मेक फॉर द वर्ल्ड' के दृष्टिकोण को साकार करते हुए यह आयोजन प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक पहचान दिला रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ट्रेड शो में ८० देशों के ५५० से अधिक खरीदार और २,२२५ एग्जीबिटर्स शामिल हो रहे हैं। यूपी अपने ७७ जीआई टैग उत्पादों और 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' जैसी योजनाओं के माध्यम से देश का पहला राज्य है, जिसने स्थानीय उद्यमों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाया है।

उन्होंने बताया कि फरवरी २०२३ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ४० लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनमें से १२ लाख करोड़ पहले ही धरातल पर उतर चुके हैं। नवंबर तक ५ लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर कार्य प्रारंभ होने वाला है।

सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी बीमारू राज्य की छवि से निकलकर प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है। कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है, आईटी सेक्टर को इंडस्ट्री का दर्जा मिला है और सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग जैसे कई क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश निवेश का आकर्षक गंतव्य बन रहा है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की १५०वीं जयंती पर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में १०० एकड़ क्षेत्रफल में इंडस्ट्रियल जोन विकसित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन से उत्तर प्रदेश 'विकसित भारत' के विजन में सबसे बड़ा योगदान देने वाला राज्य बनेगा और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो इसी दिशा में एक मजबूत कदम है।

Point of View

बल्कि यह प्रदेश के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। यह स्पष्ट है कि यूपी अब एक उभरता हुआ आर्थिक केंद्र बन रहा है।
NationPress
25/09/2025

Frequently Asked Questions

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्देश्य क्या है?
इस ट्रेड शो का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की आर्थिक संभावनाओं को प्रदर्शित करना और अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों के साथ संबंध स्थापित करना है।
ट्रेड शो में कितने देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं?
ट्रेड शो में 80 देशों के 550 से अधिक खरीदार शामिल हो रहे हैं।
सीएम योगी ने किस पहल की सराहना की?
सीएम योगी ने 'नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म' की सराहना की और इसके माध्यम से व्यापारियों को लाभ पहुँचाने के लिए धन्यवाद दिया।