क्या लखनऊ पुस्तक मेले में 'पॉकेट गीता' और 'पीएम मोदी कटआउट बुक' ने किया है आकर्षण का केंद्र?

Click to start listening
क्या लखनऊ पुस्तक मेले में 'पॉकेट गीता' और 'पीएम मोदी कटआउट बुक' ने किया है आकर्षण का केंद्र?

सारांश

लखनऊ में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में दो अनोखी किताबें, 'पॉकेट गीता' और 'पीएम मोदी कटआउट बुक' ने सभी का ध्यान खींचा है। जानिए इन खास किताबों की खासियत और कैसे युवा इन्हें पसंद कर रहे हैं।

Key Takeaways

  • पॉकेट गीता का वजन केवल 80 ग्राम है।
  • प्रधानमंत्री मोदी पर आधारित कटआउट बुक भी बहुत लोकप्रिय है।
  • लोगों ने गिफ्ट के लिए इन किताबों को खरीदना शुरू कर दिया है।
  • बच्चों के लिए वॉशेबल नोटबुक की मांग बढ़ी है।
  • उर्दू साहित्य प्रेमियों के लिए भी स्टॉल हैं।

लखनऊ, 12 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। लखनऊ के हज़रतगंज में स्थित बलरामपुर गार्डन में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेले में इस वर्ष गुजरात के अहमदाबाद से आए प्रकाशक अपूर्व शाह की दो अद्वितीय किताबें लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। इनमें से एक है दुनिया की सबसे छोटी 'श्रीमद्भगवद् गीता' और दूसरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक विशेष 'कटआउट बुक'

नवरंग प्रिंटर्स के मालिक अपूर्व शाह ने इस मेले में 400 पन्नों की एक बेहद छोटी गीता प्रस्तुत की है, जिसका वजन केवल 80 ग्राम है और कीमत 80 रुपए है। इसकी ऊंचाई 1 इंच और लंबाई 1.5 इंच है, जिससे इसे आसानी से जेब में रखा जा सकता है।

अपर्ण शाह ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में बताया कि यह गीता हिंदी अनुवाद के साथ है और इसमें सभी 18 अध्याय शामिल हैं। इस मेले में लाई गई 100 प्रतियों में से अब तक 91 बिक चुकी हैं, और युवा इसे विशेष रूप से पसंद कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त, अपूर्व शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनकी दिनचर्या पर आधारित एक विशेष कटआउट बुक भी प्रकाशित की है। इसकी कीमत 250 रुपए और वजन 180 ग्राम है, जबकि लंबाई 11 इंच है। यह पुस्तक भी मेले में काफी प्रसिद्ध हो रही है।

लखनऊ के एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी दिनेश गुप्ता ने राष्ट्र प्रेस से कहा, "यह प्रेरणा देती है और हर किसी को इसे अपने पास रखना चाहिए। मैंने इसे गिफ्ट करने के लिए खरीदा है। मैंने पहले से ही इस तरह की किताब खरीद रखी है। सभी को इसे अपने पास रखना चाहिए।"

बच्चों के लिए वॉशेबल नोटबुक भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री के अलावा डॉ. आंबेडकर और योगी आदित्यनाथ के कटआउट की नोटबुक की भी अच्छी खासी मांग है। इसके अलावा, उर्दू शायरी और साहित्य प्रेमियों के लिए उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने भी स्टॉल लगाया है।

राष्ट्रीय पुस्तक मेले में दिल्ली की एक कंपनी ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेष गैजेट्स प्रदर्शित किए हैं। बच्चों के लिए वॉशेबल नोटबुक और वॉशेबल वर्कबुक सबसे अधिक पसंद की जा रही हैं।

Point of View

बल्कि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन रही हैं। 'पॉकेट गीता' और 'पीएम मोदी कटआउट बुक' जैसे पुस्तकें एक नई दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करती हैं, जो हमारे समाज की सृजनात्मकता को प्रदर्शित करती हैं।
NationPress
12/09/2025

Frequently Asked Questions

पॉकेट गीता की विशेषता क्या है?
पॉकेट गीता दुनिया की सबसे छोटी गीता है, जिसका वजन केवल 80 ग्राम है और यह आसानी से जेब में रखी जा सकती है।
पीएम मोदी कटआउट बुक की कीमत क्या है?
पीएम मोदी कटआउट बुक की कीमत 250 रुपए है।
क्या ये किताबें बच्चों के लिए भी उपयुक्त हैं?
हाँ, वॉशेबल नोटबुक बच्चों के लिए विशेष रूप से बनाई गई हैं और उन्हें बहुत पसंद किया जा रहा है।