क्या जबलपुर में यूरिया-डीएपी की किल्लत से किसान परेशान हैं?

Click to start listening
क्या जबलपुर में यूरिया-डीएपी की किल्लत से किसान परेशान हैं?

सारांश

जबलपुर में यूरिया और डीएपी खाद की कमी के कारण किसान परेशान हैं। मटर की बुवाई का समय होने के बावजूद खाद की अनुपलब्धता से स्थिति गंभीर हो गई है। जानिए इस संकट की ताजा जानकारी।

Key Takeaways

  • किसान खाद की कमी से परेशान हैं।
  • डीएपी और यूरिया की किल्लत गंभीर हो गई है।
  • खाद की वितरण प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता है।
  • किसानों को टोकन के आधार पर खाद दी जा रही है।
  • प्रशासन की दावों और जमीनी हकीकत में अंतर है।

जबलपुर, 20 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के किसानों के लिए इन दिनों यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत सबसे बड़ी समस्या बन गई है। शहपुरा, चरगवां, बेलखेड़ा, नीमखेड़ा समेत कई क्षेत्रों के किसान पिछले कई दिनों से खाद की खोज में हैं। मटर की बुवाई का समय आने के बावजूद खाद की कमी से किसान परेशान और नाराज हैं।

खाद वितरण के लिए जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर शहपुरा कृषि उपज मंडी परिसर और डबल लॉक सेंटर पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लग जाती हैं। भूखे-प्यासे किसान घंटों तक इंतजार करते हैं, लेकिन खाद समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन को पुलिस बल भी तैनात करना पड़ा है।

किसान जितेंद्र सिंह ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस को बताया कि हम रात 3 बजे से लाइन में लगे हैं। मुझे 180 नंबर का टोकन मिला है; सुबह से बिना कुछ खाए-पिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिल रही। वहीं, एक अन्य किसान ने कहा कि डीएपी खाद लेने के लिए सुबह 5 बजे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन अब तक खाद नहीं मिली। यूरिया का स्टॉक गोदाम में है, फिर भी वितरण नहीं हो रहा।

एक और किसान ने बताया कि 22 अगस्त को मेरा टोकन कटा था, लेकिन एक महीने से खाद के लिए परेशान हूं। बार-बार लाइन लगाने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है।

इस मामले में कृषि अधिकारी एसके परतेती ने बताया कि किसानों को टोकन के आधार पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है। जिन किसानों का नंबर पहले से दर्ज है, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यूरिया की नई खेप सोमवार-मंगलवार तक आने की संभावना है और जैसे-जैसे खाद उपलब्ध होगी, किसानों को वितरित कर दी जाएगी।

किसानों का कहना है कि उन्होंने पहले भी कई बार खाद की आपूर्ति की मांग उठाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। प्रशासन रोजाना पर्याप्त स्टॉक होने का दावा करता है, लेकिन जमीनी हकीकत में किसान घंटों लाइन लगाने के बाद भी खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं।

Point of View

ताकि किसानों को उनके हक का खाद समय पर मिल सके।
NationPress
20/09/2025

Frequently Asked Questions

किसान खाद के लिए कितने समय से इंतजार कर रहे हैं?
किसान कई दिनों से खाद की उपलब्धता के लिए लाइन में लगे हैं।
कृषि अधिकारी क्या कह रहे हैं?
कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों को टोकन के आधार पर खाद दी जा रही है।
किसानों की समस्याएँ क्या हैं?
किसानों को खाद की कमी के कारण बुवाई में कठिनाइयाँ आ रही हैं।