क्या मध्य प्रदेश सरकार अनामिका की पढ़ाई में मदद करेगी? सीएम मोहन यादव का छात्रा को आश्वासन

Click to start listening
क्या मध्य प्रदेश सरकार अनामिका की पढ़ाई में मदद करेगी? सीएम मोहन यादव का छात्रा को आश्वासन

सारांश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अनामिका की शिक्षा में मदद का वादा किया है। वे नीट कोचिंग और छात्रावास में सहायता प्रदान करेंगे। क्या यह कदम अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक होगा?

Key Takeaways

  • मुख्यमंत्री ने अनामिका की शैक्षणिक मदद का आश्वासन दिया।
  • राज्य सरकार का ध्यान छात्रों की शिक्षा पर है।
  • अनामिका को नीट की कोचिंग और छात्रावास में सहायता मिलेगी।
  • स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर नया कॉलेज खोला जाएगा।
  • शिक्षा में सरकारी सहायता की महत्ता।

भोपाल/सीधी, 10 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीधी जिले की छात्रा अनामिका की पढ़ाई में मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने छात्रा को नीट की कोचिंग और छात्रावास में सहायता प्रदान करने की बात भी कही।

मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को सीधी दौरे पर थे, और इस दौरान अनामिका की पढ़ाई में सहायता की बात सामने आई।

इस पर शनिवार को सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''कल सीधी प्रवास के दौरान बिटिया अनामिका बैगा ने पढ़ाई में मदद हेतु अनुरोध किया था। जानकारी प्राप्त करने पर यह संज्ञान में आया कि अनामिका अभी नीट की तैयारी कर रही है और कोचिंग की पढ़ाई तथा छात्रावास के लिए मदद चाहती है। अभी तक उसने नीट की परीक्षा दी नहीं है।''

उन्होंने कहा कि नीट की कोचिंग और अन्य जरूरतों की जानकारी के बाद बिटिया के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। आगे भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

सीएम मोहन यादव ने आशा व्यक्त की कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक दिन बिटिया अनामिका एक विख्यात चिकित्सक के रूप में मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिन सीधी जिले की सिंहावल विधानसभा क्षेत्र के तहसील मुख्यालय बहरी में विभिन्न शासकीय विभागों के हितग्राहियों के प्रशिक्षण सह उनमुखीकरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का सरकार पर अटूट विश्वास ही हमें प्रदेश के समग्र विकास और कल्याण के लिए नई ऊर्जा और ताकत देता है। नए विकास कार्यों और नवरोजगार सृजन से हम प्रदेश की अर्थव्यवस्था को स्थायी मजबूती देने के लिए हर आवश्यक प्रयास कर रहे हैं।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर उन्होंने बहरी में नया कॉलेज खोलने की घोषणा की। यह कॉलेज अगले सत्र से ही प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने सिंहावल और देवसर के महाविद्यालयों में विज्ञान और वाणिज्य संकाय की कक्षाएं प्रारंभ करने की घोषणा की। देवसर में वर्तमान में संचालित पार्ट टाइम एडिशनल कलेक्टर कोर्ट को अब फुल टाइम संचालित किए जाने की घोषणा की।

Point of View

बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी आशा की किरण है।
NationPress
11/01/2026

Frequently Asked Questions

क्या अनामिका को कोचिंग में मदद मिलेगी?
हाँ, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अनामिका को नीट की कोचिंग में मदद का आश्वासन दिया है।
क्या राज्य सरकार आगे भी मदद करेगी?
जी हाँ, राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?
सीएम ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अनामिका एक विख्यात चिकित्सक बनेगी।
Nation Press