क्या बारामती में दुकानदार का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपी गिरफ्तार हुए?
सारांश
Key Takeaways
- घटना बारामती तालुका में हुई।
- पीड़ित ज्ञानेश्वर अटोले हैं।
- मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
- सभी आरोपियों की तलाश जारी है।
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
बारामती, 27 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। ‘लाइन में खड़े होने का समय नहीं है, मैं बड़ा आदमी हूं’, इस तरह की घमंड दिखाने वाले एक व्यक्ति ने अपने साथियों के सहयोग से एक दुकानदार का अपहरण कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। यह चौंकाने वाली घटना बारामती तालुका में हुई है। आरोपियों ने कोयता, बेल्ट और हाथों से बेरहमी से मारपीट की।
पीड़ित ज्ञानेश्वर अटोले अपने परिवार का पालन-पोषण एक दुकान चला कर करते हैं। 21 दिसंबर को सूर्यनगरी में स्थित दुकान पर मटन खरीदते समय एक व्यक्ति ने लाइन में खड़े होने से इनकार करते हुए धमकी दी, “गूगल पर मेरा नाम सर्च करो, मैं बड़ा ऑफिसर हूं।” इस विवाद के दौरान आरोपी ने वजन तोलने का कांटा उठाकर हमला करने की कोशिश की और मटन लेकर चला गया। ऑनलाइन पेमेंट के जरिए उसकी पहचान स्वागत हनुमंत सोरटे के रूप में हुई।
इस घटना का बदला लेने के लिए 25 दिसंबर की शाम, जब ज्ञानेश्वर आटोले अपने कर्मचारी के साथ बाहर थे, तभी स्विफ्ट और क्रेटा कारों से आए पांच लोगों ने उन्हें जबरन स्विफ्ट कार में बैठाकर अपहरण कर लिया।
जलोची गांव की ओर ले जाते समय पहले दुकान पर विवाद करने वाला व्यक्ति वीडियो कॉल पर संपर्क में था और उसने कहा, “मैंने जैसा कहा है वैसा ही करो; मुझे देखना है इसमें कितना दम है।” उसके कहने पर आरोपियों ने कन्हेरी रोड और जलोची ब्रिज परिसर में ले जाकर कोयता, बेल्ट और हाथों से बर्बरता से पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।
इसी बीच पुलिस, पीड़ित का भाई और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद ऋषी गावडे द्वारा भी गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप शिकायत में दर्ज किया गया है।
इस मामले में अपहरण और जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी ऋषी गावडे को गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायालय द्वारा 3 दिन की पुलिस हिरासत सुनाई गई है। जांच में संकेत मुसले और शीतल बेंगारे की संलिप्तता भी सामने आई है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
वहीं, इसी दौरान बारामती तालुका पुलिस ने विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी श्रीराज अविनाश चव्हाण को भी गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल, अपर पुलिस अधीक्षक गणेश बिरादार, उपविभागीय अधिकारी सुदर्शन राठोड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर यादव, पुलिस उपनिरीक्षक अमोल कदम, युवराज पाटील, कल्याण शिंगाडे, सुरेंद्र वाघ, मनोज पवार, भारत खारतोडे और दादा दराडे द्वारा की गई।