क्या महाराष्ट्र निकाय चुनाव में 24 जगहों पर 20 दिसंबर को वोटिंग होगी?
सारांश
Key Takeaways
- 24 नगर परिषदों और पंचायतों के चुनाव की तिथि में बदलाव।
- मतदान 20 दिसंबर को होगा।
- नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर।
- मतगणना 21 दिसंबर को शुरू होगी।
- सभी मतदाताओं को सही तिथि की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए।
मुंबई, 1 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के कार्यक्रम में बड़ा परिवर्तन हुआ है। कुछ उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के खिलाफ न्यायालय में चल रही अपीलों के कारण 24 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद और कुल 154 सदस्य पदों का चुनाव अब 20 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। अन्य सभी स्थानों पर पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 दिसंबर को ही मतदान होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 नवंबर को 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव की घोषणा की थी। लेकिन, जिन सीटों पर उम्मीदवारों ने जिला अदालत में अपील की थी और निर्णय 23 नवंबर या उसके बाद आया, वहां चुनाव टालना पड़ा।
कानून के अनुसार, यदि अध्यक्ष पद पर अपील थी तो पूरे निकाय (अध्यक्ष सहित सभी सदस्य) का चुनाव एक साथ होगा। और यदि केवल सदस्य पद पर अपील थी, तो सिर्फ उसी वार्ड का चुनाव बाद में कराया जाएगा।
नई तिथियों वाला संशोधित कार्यक्रम केवल प्रभावित सीटों के लिए है। इसके तहत नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक रखी गई है। उम्मीदवारों की अंतिम सूची और चुनाव चिन्ह 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। मतदान 20 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा और मतगणना अगले दिन 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी।
जिन 24 नगर निकायों में अध्यक्ष पद सहित पूरा चुनाव 20 दिसंबर को होगा, उनमें ठाणे जिले की अंबरनाथ, अहमदनगर जिले की कोपरगांव, देवळाली प्रवरा, पाथर्डी और नेवासा, पुणे जिले की बारामती और फुरसुंगी-उरूळी देवाची, सोलापुर की अनगर और मंगळवेढा, सातारा की महाबळेश्वर और फलटण, छत्रपती संभाजीनगर की फुलंब्री, नांदेड़ की मुखेड और धर्माबाद, लातूर की निलंगा और रेणापूर, हिंगोली की बसमत, अमरावती की अंजनगांव सुर्जी, अकोला की बाळापूर, यवतमाळ की यवतमाळ, वाशिम की वाशिम, बुलढाणा की देऊळगांव राजा, वर्धा की देवळी और चंद्रपुर की घुग्घूस शामिल हैं।
इनके अलावा 76 नगर निकायों के 154 सदस्य पदों पर भी मतदान 20 दिसंबर को ही होगा। इनमें सबसे ज्यादा सीटें बदलापुर और तळेगांव दाभाड़े की छह-छह, परळी की पांच, सिन्नर, खामगाव और अंबेजोगाई की चार-चार हैं। भुसावळ, पैठण, उदगीर, कामठी और हिंगणघाट जैसी जगहों पर भी तीन-तीन और चार-चार वार्डों का चुनाव टला है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला कलेक्टरों को नया कार्यक्रम तुरंत लागू करने के निर्देश दे दिए हैं। जिन इलाकों में 2 दिसंबर को वोटिंग होनी है, वहां कोई बदलाव नहीं हुआ है। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्र की सही तारीख जरूर जांच लें ताकि उनका वोट न छूटे।