क्या मलाइका अरोड़ा कभी 'माचिस की डिब्बी' जैसे घर में रहती थीं? अब बनीं हैं अपनी अलग पहचान

Click to start listening
क्या मलाइका अरोड़ा कभी 'माचिस की डिब्बी' जैसे घर में रहती थीं? अब बनीं हैं अपनी अलग पहचान

सारांश

मलाइका अरोड़ा ने अपने संघर्ष और मेहनत से आज एक नई पहचान बनाई है। जानें कैसे वह एक साधारण घर से निकलकर एक ग्लैमरस जीवन जी रही हैं। उनके जीवन की प्रेरणादायक कहानी में छिपे हैं संघर्ष और सफलता के कई राज।

Key Takeaways

  • मलाइका अरोड़ा का संघर्ष प्रेरणादायक है।
  • उन्होंने डांस में कड़ी मेहनत की है।
  • बॉलीवुड में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
  • मलाइका ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।
  • वह अब एक फिटनेस आइकन के रूप में जानी जाती हैं।

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। शाहरुख खान के साथ 'छैया-छैया' गाने से लोगों का दिल जीतने वालीं मलाइका अरोड़ा किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस आज भी टीवी और फिल्मों पर अपने ग्लैमरस डांस के कारण छाई हुई हैं।

गुरुवार को मलाइका अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपना नाम और करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। छोटे से घर से लक्जरी फ्लैट्स तक का उनका सफर आसान नहीं रहा है।

मलाइका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को मुंबई में हुआ था। उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प मलयाली हैं और पिता पंजाबी हिंदू परिवार से हैं, लेकिन मलाइका का झुकाव हमेशा अपनी मां की ओर ज्यादा रहा है और उन्हें मलयाली डिश चावल, सांबर और मछली करी पसंद है। एक्ट्रेस हमेशा मलयाली फेस्टिवल को अपने परिवार के साथ मनाती हैं, लेकिन उनका जीवन हमेशा इतना लग्जरी नहीं रहा।

उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह कभी इतने छोटे घर में रहती थीं कि उसे माचिस की डिब्बी के समान कहा जा सकता है। एक रियलिटी शो में मलाइका एक एक्ट देखकर काफी भावुक हो गई थीं क्योंकि वह एक्ट गरीबी पर आधारित था। मलाइका ने बताया कि लोग मजाक में कहते हैं कि उनका घर माचिस के डिब्बे जैसा है, लेकिन वह बचपन में सच में ऐसे घर में रहीं हैं… हम किराए पर रहते थे और बहुत कुछ सहा था। हालांकि आज एक्ट्रेस चार रूम वाले बड़े लक्जरी घर की मालिक हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है, जबकि अपने दूसरे अंधेरे वाले घर को उन्होंने लगभग 6 करोड़ में बेच दिया है।

गौरतलब है कि मलाइका कभी भी एक्टिंग के क्षेत्र में नहीं आना चाहती थीं, वह हमेशा से टीचर बनना चाहती थीं, लेकिन डांस में उनकी रुचि ने उन्हें आज बॉलीवुड की आइटम गर्ल बना दिया।

उन्होंने अपने डांस को निखारने के लिए बैले, जैज़ बैले और भरतनाट्यम में ट्रेनिंग ली, और यह ट्रेनिंग उन्होंने केवल चार साल की उम्र से शुरू की थी। डांस की मेहनत के बलबूते पर मलाइका ने 'छैया छैया' (दिल से), 'मुन्नी बदनाम हुई' (दबंग), 'काल धमाल' (काल), 'आप जैसा कोई', 'हे बेबी', और 'पांडे सीटी' (दबंग 2) जैसे हिट गाने दिए और अब 'थामा' में 'पॉइजन बेबी' से एक बार फिर कहर बरपाया है।

मलाइका आइटम नंबर के अलावा डांस रियलिटी शोज को जज करती हैं और खुद का योग फिटनेस कैंपेन भी चलाती हैं। साथ ही मॉडलिंग के जरिए भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं।

Point of View

बल्कि यह हर उस व्यक्ति के लिए है जो अपने सपनों को साकार करना चाहता है।
NationPress
22/10/2025

Frequently Asked Questions

मलाइका अरोड़ा का जन्म कब हुआ था?
मलाइका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को मुंबई में हुआ था।
मलाइका ने अपने डांस को निखारने के लिए कौन-कौन से शैलियों में ट्रेनिंग ली?
मलाइका ने बैले, जैज़ बैले और भरतनाट्यम में ट्रेनिंग ली।
मलाइका के सबसे प्रसिद्ध गाने कौन से हैं?
मलाइका के प्रसिद्ध गानों में 'छैया छैया', 'मुन्नी बदनाम हुई', और 'पांडे सीटी' शामिल हैं।
क्या मलाइका अरोड़ा ने कभी टीचर बनने का सोचा था?
जी हां, मलाइका अरोड़ा हमेशा से टीचर बनना चाहती थीं।
मलाइका का वर्तमान घर किस प्रकार का है?
मलाइका अब एक लक्जरी घर की मालिक हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है।