क्या नरेला रक्षाबंधन महोत्सव लव जिहाद के खिलाफ समर्पित होगा?: विश्वास सारंग

सारांश
Key Takeaways
- नरेला रक्षाबंधन महोत्सव का उद्देश्य लव जिहाद के खिलाफ जागरूकता फैलाना है।
- यह महोत्सव 10 दिन तक चलेगा।
- इस दौरान लाखों बहनें रक्षा संकल्प लेंगी।
- यह अभियान संस्कृति और सुरक्षा का प्रतीक है।
भोपाल, 10 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को बताया कि नरेला रक्षाबंधन महोत्सव के जरिए वे एक महत्वपूर्ण संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 10 दिन तक चलने वाला यह महोत्सव लव जिहाद के खिलाफ है.
सारंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ अभियान चलाए जाएंगे। विजय वाहिनी के माध्यम से लव जिहाद के खिलाफ अभियान की शुरुआत रक्षाबंधन महोत्सव से होगी। 11 अगस्त से 20 अगस्त तक चलने वाले इस 10 दिवसीय अभियान के दौरान लाखों बहनें राखी बांधेंगी।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि पिछले 16 वर्षों से लाखों बहनें मुझे राखी बांधती हैं। नरेला रक्षाबंधन महोत्सव के माध्यम से हम यह कार्यक्रम करते हैं। हमारा यह भाव है कि हर बहन की रक्षा हो। इस बार 11 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक यह कार्यक्रम आयोजित होगा।"
उन्होंने कहा, "बहनों को रक्षा संकल्प दिलाया जाएगा। लव जिहाद के खिलाफ बड़े जन जागरण अभियान का आगाज किया जाएगा। जिन बहनों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है, वे उसका मजबूती से मुकाबला करेंगी। हमारी सनातन का दर्शन है कि रक्षाबंधन को बहन की सुरक्षा और भाई की रक्षा के साथ मनाया जाता है। एक बड़ा वर्ग बहनों को बहला-फुसला कर लव जिहाद करता है, जिसके खिलाफ हमने मुहिम शुरू की है। इस बार का रक्षा महोत्सव लव जिहाद के खिलाफ लड़ाई को समर्पित होगा।"
उन्होंने भोपाल के रायसेन स्कूल में इस्लामी शिक्षा देने के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे किसी भी सिलेबस को अनुमति नहीं दी जाएगी।
इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दिनांक 11 अगस्त 2025 को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 44 एवं 38 में विश्व के सबसे बड़े नरेला रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।"