क्या नवादा में पीएम मोदी की जनसभा में महिलाओं का उत्साह गर्व का प्रतीक है?
सारांश
Key Takeaways
- महिलाओं का उत्साह इस रैली में विशेष रूप से देखा गया।
- नवादा में मोदी जी का यह दूसरा दौरा है।
- रामराज्य की स्थापना की कामना की गई।
- कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं ने सुबह से ही पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
- मोदी जी का पटना लौटने का कार्यक्रम शाम ५ बजे है।
नवादा, २ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार का दौरा करेंगे। पीएम मोदी नवादा में एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं।
इस रैली में महिलाओं के बीच ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। महिला दर्शक ३:३० बजे की चुनावी सभा के लिए सुबह ९ बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुँच गई हैं। कुछ महिलाओं के साथ राष्ट्र प्रेस ने बातचीत की।
गौरी रानी ने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री और अभिभावक नरेंद्र मोदी आ रहे हैं और हम सभी महिलाएं उनका आभार व्यक्त करने के लिए यहाँ एकत्रित हुई हैं। यह बहुत अच्छा है कि मोदी जी एक साल में दूसरी बार नवादा आ रहे हैं। उनका आगमन दोपहर ३ बजे होना है, लेकिन हम महिलाएं सुबह ९ बजे से ही यहाँ बैठी हैं। हमारे लिए यह पल बेहद खास है। नवादा कभी पिछड़ा और अति पिछड़ा क्षेत्र समझा जाता था और आज यह हमारे प्रिय प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से सज रहा है। यह गर्व की बात है।
एक अन्य महिला ने कहा कि हम लोग बहुत उत्साहित हैं। मैं पीएम मोदी से कहूंगी कि भारत में रामराज्य स्थापित हो जाए। मैं अपनी उम्र भी पीएम मोदी को देना चाहूंगी।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंची एक महिला ने कहा कि ३ बजे पीएम मोदी आएंगे, लेकिन हम १० बजे ही पहुँच गए हैं। भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए पीएम मोदी लगातार प्रयासरत हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री दो रैलियों को संबोधित करेंगे, पहली आरा में दोपहर १:३० बजे और दूसरी नवादा में दोपहर ३:३० बजे। उनका शाम लगभग ५ बजे पटना लौटने का कार्यक्रम है।
शाम ५:२५ बजे, प्रधानमंत्री राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। शाम ५:३० बजे, वह एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में पटना में एक भव्य रोड शो में भाग लेंगे। बाद में, शाम लगभग ६:४५ बजे, प्रधानमंत्री मोदी पटना शहर स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा जाएंगे।