क्या एनसीआर में ठंडी हवाओं से कड़ाके की ठंड, प्रदूषण और कोहरे से राहत मिली है?

Click to start listening
क्या एनसीआर में ठंडी हवाओं से कड़ाके की ठंड, प्रदूषण और कोहरे से राहत मिली है?

सारांश

क्या एनसीआर में ठंडी हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है, पर प्रदूषण और कोहरे में राहत मिली है? जानें इस रिपोर्ट में।

Key Takeaways

  • एनसीआर में ठंडी हवाएं सर्दी को बढ़ा रही हैं।
  • वायु प्रदूषण में कमी आई है।
  • कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई अभी भी खराब है।
  • मौसम विभाग ने कोहरे की चेतावनी जारी की है।
  • ठंडी हवाएं अगले कुछ दिनों में सुधार ला सकती हैं।

नई दिल्ली, 8 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ठंडी और तेज हवाओं के चलते कड़ाके की सर्दी का अनुभव बढ़ गया है। सुबह और शाम के समय की ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों में रहना मजबूरी बना दिया है। परंतु, राहत की बात यह है कि इन ठंडी हवाओं के कारण कोहरे और वायु प्रदूषण में कुछ कमी देखी जा रही है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मौसम विभाग के विभिन्न मॉनिटरिंग स्टेशनों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एनसीआर के कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ऑरेंज जोन यानी 'मध्यम से खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। नोएडा के चार सक्रिय स्टेशनों से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-125 में एक्यूआई 284, सेक्टर-62 में 252, सेक्टर-1 में 291 और सेक्टर-116 में 307 दर्ज किया गया। यह स्पष्ट है कि कुछ क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता अभी भी खराब है, जबकि अन्य में सुधार देखने को मिला है।

दिल्ली के कई हिस्सों में एक्यूआई अभी भी खराब से बहुत खराब श्रेणी में है। आनंद विहार में एक्यूआई 333, चांदनी चौक में 318, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 317, आर.के. पुरम में 324, श्रीफोर्ट में 319, विवेक विहार में 318 और वजीरपुर में 307 दर्ज किया गया। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति भी देखने को मिली, जैसे बवाना में एक्यूआई 173, लोधी रोड पर 217 और मंदिर मार्ग पर 202 रिकॉर्ड किया गया। आईटीओ क्षेत्र में एक्यूआई 269, पंजाबी बाग में 292, रोहिणी में 297 और नरेला में 275 दर्ज किया गया।

गाजियाबाद के स्टेशनों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इंदिरापुरम में एक्यूआई 237, संजय नगर में 249, लोनी में 336 और वसुंधरा में 345 रिकॉर्ड किया गया। लोनी और वसुंधरा जैसे क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता अभी भी गंभीर श्रेणी के करीब है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 8 जनवरी को अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान सुबह और दोपहर में मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी दी गई। 9 और 10 जनवरी को तापमान 17 से 7–9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, साथ ही मध्यम कोहरे की संभावना है, हालांकि इन दिनों के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है।

एनसीआर में ठंडी हवाओं ने सर्दी को और तीखा बना दिया है, जबकि वायु प्रदूषण और कोहरे में कुछ हद तक राहत दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अगले कुछ दिनों तक हवाओं की यही गति बनी रही, तो एक्यूआई में और सुधार देखने को मिल सकता है।

Point of View

यह महत्वपूर्ण है कि हम एनसीआर में मौसम और प्रदूषण की स्थिति पर गहन ध्यान दें। जो ठंडी हवाएं हमें सर्दी का अनुभव कराती हैं, वे प्रदूषण को कम करने में भी सहायता कर रही हैं। यह एक सकारात्मक पहलू है, हालांकि हमें सतर्क रहना होगा कि यह स्थिति कैसे विकसित होती है।
NationPress
09/01/2026

Frequently Asked Questions

एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का क्या हाल है?
एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में एक्यूआई मध्यम से खराब श्रेणी में है, जिसमें कुछ स्थानों पर यह गंभीर स्तर पर भी पहुंच गया है।
क्या ठंडी हवाएं कोहरे और प्रदूषण को कम कर रही हैं?
हाँ, ठंडी हवाएं कोहरे और प्रदूषण में आंशिक कमी ला रही हैं।
इस सर्दी में तापमान कितना रहने का अनुमान है?
8 जनवरी को अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Nation Press